*अतीक के ससुर के घर पुलिस की छापेमारी के दौरान मिली एक डायरी*
*डायरी में रियल स्टेट और होटल के कारोबार से जुड़े करीबियों का ज़िक्र*
प्रयागराज। अतीक_अहमद के करीबियों पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, अतीक अहमद के ससुर के घर पर हुई छापेमारी के दौरान पुलिस को एक डायरी बरामद हुई है, जिसमें अतीक के कई करीबियों और मददगारों के नाम दर्ज हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, इन डायरियों में अतीक अहमद और अशरफ के पांच राज्यों में फैले कारोबार की फेहरिस्त शामिल है। सूत्रों के अनुसार, डायरी में कौशांबी के ग्राम बिरमपुर में दो भाइयों इमरान और जीशान, मोहम्मद मुस्लिम व कौशांबी के कई अन्य लोगों के साथ एलिना सिटी फेज-1, फेज-2, ग्राम बक्सी व दामपुर में अहमद सिटी, सैदपुर बक्सी में असाद सिटी, रावतपुर में साई बिहार योजना, सैदपुर में सैदपुर ग्राम योजना, सैदपुर करेहदा में सैदपुर आवास योजना, करेली के लखनपुर में लखनपुर आवास योजना में करीब एक हजार बीघा से ऊपर जमीन पर तमाम प्रोजेक्ट से जुड़े लेन देन का भी जिक्र है।
डायरी में रियल स्टेट और होटल के कारोबार से जुड़े अतीक के करीबियों का भी जिक्र है। गुजरात, राजस्थान, मुंबई, एमपी और दिल्ली में मौजूद बेनामी कंपनियों का भी डायरी में जिक्र है। जिन फर्जी कंपनियों के सहारे पूरा साम्रज्य खड़ा किया गया।
उन कंपनियों का भी जिक्र डायरी में है। पुलिस को मिली इस डायरी में शेल कंपनियों से करोड़ों के लेन-देन की भी तमाम जानकारी है। पुलिस जांचकर इन करीबियों, फायनेंसर और शागिर्दों की जांच कर रही है और उसके बाद इन पर कार्रवाई का दौर शुरू होगा।