अतीक के बेटे अली, उमर पर धोखाधड़ी, रंगदारी मांगने की रिपोर्ट दर्ज*
माफिया अतीक_अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद अतीक के 2 बेटों समेत 6 पर रंगदारी मांगने का केस दर्ज किया गया है। यह केस कभी अतीक के करीबी रहे मोहम्मद मुस्लिम की तहरीर पर कल शाम को दर्ज किया गया है।
मोहम्मद मुस्लिम को बीते 23 अप्रैल को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। मो. मुस्लिम ने बताया कि देवघाट में उसकी करोड़ों की पैतृक जमीन है। अतीक की मंशा थी जमीन अतीक़ के नाम कर दी जाए। मो. मुस्लिम ने जब इसका विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी जाने लगी। जिसके बाद मो. मुस्लिम ने बताया कि 2007 में वह लखनऊ जाकर रहने लगा।
इसके बाद जब वह किसी काम से प्रयागराज अपने घर जा रहा था तभी अतीक के लड़के अली, उमर, आसाद कालिया, अजय, एहतेशाम और नुसरत ने उसे गाड़ी से खींच लिया। गाली देते हुए चकिया स्थित कार्यालय ले गए और मारा-पीटा।