Right Banner

अतीक अहमद को भारत रत्न की मांग करने वाले कांग्रेसी नेता 6 साल के लिए निकाल देंगे!
प्रयागराज:
अतीक अहमद की हत्या के बाद उसके लिए भारत रत्न की मांग करते हुए कांग्रेस के पार्षद राजदूत प्रिंस रज्जू का वीडियो भर देश में वायरल होते ही, पार्टी ने उन्हें 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है।

लेकिन इतने पर भी राजकुमार का हौसला नहीं टूटता। पार्टी को शर्मसार करने के बाद वो कसारी मसारी स्थित कब्रिस्तान में चले गए। जहां उन्होंने अतीक अहमद की कब्र पर तिरंगा चढ़ाया। साथ ही सजदा कर फ़ातिहा भी पढ़ें। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सिटी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंसुमन ने बताया कि रज्जू द्वारा माफिया अतीक से संबंधित बयानों को रोकने और मना करने पर यह कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि रज्जू के दावे उनके निजी हैं, इससे पार्टी का कोई लेना देना नहीं है। पार्टी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए रज्जू के सदस्य उम्मीदवार को वापस ले लिया है।

प्रयागराज से नगर निगम के वार्ड नंबर 43 दक्षिण मलाका से राजकुमार सिंह अउ रज्जू भैया को उम्मीदवार बनाया गया था।

उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस कस्टडी रिमांड के लिए माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के दिन 15 अप्रैल की रात काल्विन अस्पताल के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।