itel A27 भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 6000 रुपये से कम
नई दिल्ली, टेक डेस्क। itel A27 Launch: itel ने अपना सस्ता 4G स्मार्टफोन itel A27 भारत में लॉन्च कर दिया है। फोन को सिंगर रैम वेरिएंट में पेश किया गया है। फोन का 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 5,999 रुपये में आएगा। itel A27 स्मार्टफोन तीन आकर्षक कलर ऑप्सन क्रिस्टल ब्लू, सिल्वर पर्पल और डीप ग्रे में आता है। फोन के बैक में ग्रेडिएंट टोन ब्लैक कलर फिनिश दिया गया है। itel A27 स्मार्टफोन की टक्कर अपने सेगमेंट में JioPhone Next से होगी। बता दें के जियोफोन नेक्स्ड की कीमत भी 5,999 रुपये है। साथ ही स्पेसिफिकेशन्स के मामले में भी itel A27 स्मार्टफोन जियोफोन नेक्स्ड से कम नहीं है।
itel A27 स्मार्टफोन में 5.45 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है। फोन की डिस्प्ले FW+IPS सपोर्ट के साथ आएगी। प्रोसेसर सपोर्ट के तौर पर फोन में ऑक्टाकोर 1.4GHz प्रोसेसर दिया गया है। फोन एंड्राइड 11 बेस्ड (गो एडिशन) ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। फोन के स्पेस को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ा सकेंगे।
itel A27 स्मार्टफोन के रियर पैनल पर सिंगल 5 मेगापिक्सल AI रियर कैमरा दिया गया है, जो फ्लैश सपोर्ट के साथ आएगा। सेल्फी के लिए फोन में 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में कई तरह के कैमरा मोड्स जैसे AI ब्यूटी मोड, पोर्टेट मोड, HDR मोड, शार्ट वीडियो, AR फिल्टर्स और स्टीकर्स दिए गए हैं। फोन ड्यूल 4G सिम सपोर्ट के साथ आता है।
पावर बैकअप के लिए itel A27 स्मार्टफोन में 4000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। फोन में फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। itel A27 की खरीद पर फोन के साथ एसेसरीज के तौर पर एक पार एडॉप्टर, यूएसबी केबल, स्क्रीन फिल्म, यूजर मैन्युअलर और एक प्रोटेक्टिव कार्ड के साथ वारंटी कार्ड ऑफर किया जाएगा।