Right Banner

ऋषि चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा गरीब बच्चों को कापी किताब वितरित किया गया 

देव मणि शुक्ल 

नोएडा ऋषि चैरिटेबल ट्रस्ट सेक्टर 5 हरौला, जेजे कॉलोनी, में झुग्गी झोपड़ी मजदूर असहाय बच्चों को 2 घंटे निशुल्क शिक्षा देती है। ऋषि की पाठशाला मे पढ़ने वाले 50 से 55 बच्चों को आज कॉपी, किताब, पेंसिल आदि वितरण की गई!ऋषि चैरिटेबल ट्रस्ट की संस्थापक भारती नेगी ने कहा है।हम गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा देकर उनका भविष्य संवार रहे हैं। हमारे समाज में मां-बाप इतनी मेहनत करने के बाद भी अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं दे। पाते यदि उन्हें सही दिशा व शिक्षा मिले तो वह भी बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं और आगे जितना भी हमसे होगा हम इन बच्चों के लिए। अच्छी से अच्छा करने की कोशिश करेंगे।ताकि यह बच्चे अपना भविष्य खुद आगे चलकर बना सकें।और अपने मां-बाप का नाम रोशन कर सकें।ट्रस्ट में उपस्थित।भारती नेगी संस्थापक,अध्यक्ष, रीना वैद, प्रीति सिन्हा, सोनिया सिंह, आरती सिंह, पूजा कुमारी, अतुल जी, सतपाल जी, आदि लोग उपस्थित रहे।