Right Banner

देश के भारत गौरव विशेष ट्रेन सहित यात्रा पर निकले शैलानियों को बनारस मे भव्य स्वागत!

(शीतल निर्भीक ब्यूरो)
वाराणसी।भारत गौरव रेलगाड़ी श्रृंखला के अन्तर्गत भीम राव  अम्बेडकर यात्रा विशेष गाड़ी मंगलवार की अपरांह्न पूर्वोतर रेलवे वाराणसी मंडल के बनारस स्टेशन पहुँची। बनारस स्टेशन पर अम्बेडकर यात्रा विशेष गाड़ी के यात्रियों का अपर मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी ज्ञानेश त्रिपाठी व अन्य मण्डलीय अधिकारियों ने माला पहनाकर स्वागत किया गया व्यवस्थित तरीकों से सभी यात्रियों को काशी भ्रमण के लिए बसों में बैठाया गया।अम्बेडकर यात्रा विशेष गाड़ी के सभी यात्री बनारस स्टेशन पर काफी प्रसन्न दिखे व व्यवस्था  से जुड़े सभी महकमों के प्रति आभार व्यक्त किया। 

इस दौरान विशेष गाड़ी से पधारे सैलानियों ने बनारस स्टेशन भव्यता को निहारा तथा बनारस स्टेशन भवन सामान्य यात्री हाल में स्थित शिवगंगा स्वरूपी फौवारे धरोहर के रूप में सुसज्जित नैरो गेज के इंजन एवं सर्कुलेटिंग एरिया में स्थित उद्यान  समेत सेल्फी पॉइंट की खूबसूरती को कैमरे में उतारा।

उल्लेखनीय है की 07 रातों एवं 08 दिनों की यात्रा वाली यह "भारत गौरव विशेष ट्रेन" 14 अप्रैल,2023 को दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन से प्रस्थान कर सबसे पहले बाबा साहब की जन्मस्थली डा अम्बेडकर नगर (महू) इसके उपरान्त नागपुर साँची होते हुए आज बनारस  स्टेशन पहुँची है।इसमें यात्रा करने वाले सैलानियों को वाराणसी में काशीविश्वनाथ धाम एवं सारनाथ बौद्ध विहार समेत दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराने के पश्चात रात्री 10:00 बजे बौद्धस्थली गया के लिए रवाना किया जायेगा।

ज्ञातव्य हो की बाबा साहब की 132 वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय समाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय, रेल मंत्रालय एवं आई. आर.सी.टी.सी. ने संयुक्त रूप से बाबा साहब को श्रद्धांजलि देते हुए उनके जन्म स्थान,दीक्षा स्थल,मोक्ष स्थल के साथ-साथ प्रसिद्ध बौद्ध तीर्थ स्थलों से परिचय कराने के उद्देश्य से इस विशेष गाड़ी का संचालन किया गया है। बाबा साहब अम्बेडकर विशेष यात्रा पर्यटक गाड़ी में कुल 10 वातानुकूलित कोच लगाये गये हैं जिसमें 600 पर्यटक आरामदेह यात्रा कर सकते हैं।

पूर्वोत्तर रेलवे मण्डल रेल प्रबंधक वाराणसी के जनसम्पर्कअधिकारी अशोक कुमार ने मीडिया को बताया कि इस विशेष पर्यटन गाड़ी में रसोई यान(पैंट्री कार) कोच की सुविधा भी है जो समयबद्धता के साथ चाय,नाश्ता एवं शाकाहारी भोजन उपलब्ध करा रही है।इसके साथ ही पर्यटकों की सुरक्षा के मुक्कमल व्यवस्था के लिए रेलवे सुरक्षा बल की विशेष टुकड़ी स्कोर्ट कर रही है । बाबा साहब अम्बेडकर यात्रा "भारत गौरव पर्यटक गाड़ी की शुरुआत घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार की सराहनीय पहल के अनुरूप है।