Right Banner

जूनियर हाईस्कूल तक के विधालयों के खुलने, बंद होने का बदला समय

आदेश का पालन न करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कारवाई :— बीएसए
 भीषण गर्मी को देखते हुए जिले के सभी परिषदीय विधालयों और सभी बोर्ड के जूनियर हाईस्कूलों के खुलने और बंद होने का समय अब बदल गया है। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) प्रवीण कुमार तिवारी ने सभी बोर्ड के विधालयों के खुलने और बंद होने का समय अब बदल गया है। उन्होंने बताया कि कक्षा एक से आठ तक के समस्त परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, अन्य बोर्ड के विद्यालयों को प्रातः 07 से 12 बजे तक संचालित करने का निर्देश दिया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने  बताया है कि भीषण गर्मी एवं धूप के दृष्टिगत जिलाधिकारी के आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। अन्यथा की स्थिति में संबंधित विधालयों के खिलाफ  कड़ी कार्यवाही की जायेगी। बीएसए ने बताया कि निर्देश जारी होने के बाद उसका सभी बोर्ड के जूनियर हाईस्कूल पालन करते हुए विधालय के खुलने और बंद होने के समय का कडाई से पालन किया जाये जिससे कि बच्चों को परेशानी न होने पाये। उल्लेखनीय है कि भीषण गर्मी को देखते हुए विधालयों के खुलने और बंद होने के समय को बदला गया है जिससे कि बच्चों को परेशानी न होने पाये। डीएम संजय कुमार खत्री और बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी के निर्णय का उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ  के संरक्षक डा हरिप्रकाश यादव, उपाध्यक्ष उपेंद्र वर्मा, सुरेन्द्र सिंह, मिथलेश मौर्या, उप्र वैचारिक एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डा ज्ञानप्रकाश सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष यशवंत कुमार चौधरी सहित अन्य ने निर्णय का स्वागत किया है। वरिष्ठ शिक्षक नेताओं ने कहा कि इससे बच्चों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी और वह परेशान नही होगे।