सार्वजनिक स्थान पर ताश के पत्तों से हार जीत की बाजी लगाकर जुआं खेल रहे 05 अभियुक्त थाना अतरसुइया व थाना मुट्ठीगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तार, कब्जे से कुल 26 ताश की गड्डी, मालफड़ व जामा तलाशी से कुल 4,06,816 रुपये (चार लाख छः हजार आठ सौ सोलह रुपये) नकद, 01 सफेद धातु की सिल्ली वजन 533 ग्राम (कीमत करीब चालीस हजार रुपये) व 07 मोबाइल फोन बरामद
प्रयागराज
थाना अतरसुइया पुलिस व थाना मुट्ठीगंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा आज दिनांक 18.04.2023 को मुखबिर खास की सूचना पर सार्वजनिक स्थान पर ताश के पत्तों से हार जीत की बाजी लगाकर जुआं खेल रहे 05 अभियुक्त 1. विपिन भारद्वाज उर्फ नितिन पण्डा पुत्र बऊवा जी महाराज उर्फ पण्डा जी महाराज निवासी 132/111 कूंचाराय गंगा प्रसाद (कल्याणी देवी) थाना अतरसुइया, प्रयागराज 2.शिवम मालवीय पुत्र स्व0 राकेश मालवीय निवासी 631 मालवीय नगर थाना मुट्ठीगंज प्रयागराज 3.रंजीत वर्मा पुत्र स्व0 दक्खिनीदीन वर्मा निवासी अकबरपुर मिर्जापुर थाना पिपरी जनपद कौशाम्बी 4.संतोष कुमार पुत्र स्व0 विश्वनाथ निवासी ग्राम दानियालपुर थाना चरवर जनपद कौशाम्बी व 5. अनिल कुमार पुत्र सुभाष कुमार निवासी 37 उमरपुर नींवा थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज को थाना अतरसुइया क्षेत्रान्तर्गत स्थित नितिन पण्डा का मकान कूचा राय गंगा प्रसाद से गिरफ्तार कर कब्जे से कुल 26 ताश की गड्डी, 4,06,816 रुपये (चार लाख छः हजार आठ सौ सोलह रुपये) नकद, 01 सफेद धातु की सिल्ली वजन 533 ग्राम (कीमत करीब चालीस हजार रुपये) व 07 मोबाइल फोन बरामद किये गये। उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अतरसुइया में मु0अ0सं0 40/2023 धारा 332/353 भादंवि0 व 3/4जुआ अधि0 पंजीकृत किया गया। नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1. विपिन भारद्वाज उर्फ नितिन पण्डा पुत्र बऊवा जी महाराज उर्फ पण्डा जी महाराज निवासी 132/111 कूंचाराय गंगा प्रसाद (कल्याणी देवी) थाना अतरसुइया प्रयागराज, उम्र करीब 37 वर्ष,
2. शिवम मालवीय पुत्र स्व0 राकेश मालवीय निवासी 631 मालवीय नगर थाना मुट्ठीगंज प्रयागराज, उम्र करीब 32 वर्ष
3. रंजीत वर्मा पुत्र स्व0 दक्खिनीदीन वर्मा निवासी अकबरपुर मिर्जापुर थाना पिपरी जनपद कौशाम्बी, उम्र करीब 48 वर्ष
4. संतोष कुमार पुत्र स्व0 विश्वनाथ निवासी ग्राम दानियालपुर थाना चरवर जनपद कौशाम्बी, उम्र करीब 55 वर्ष
5. अनिल कुमार पुत्र सुभाष कुमार निवासी 37 उमरपुर नींवा थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 47 वर्ष
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 40/2023 धारा 332/353 भादंवि0 व 3/4जुआ अधि0 थाना अतरसुइया कमिश्नरेट प्रयागराज
बरामदगी-
1. 26 ताश की गड्डी
2. 4,06,816 रुपये (चार लाख छः हजार आठ सौ सोलह रुपये) नकद (मालफड़ से 3,86,326/- (तीन लाख छियासी हजार तीन सौ छब्बीस रुपये) व जामा तलाशी से 20,490 रुपये (बीस हजार चार सौ नब्बे रुपये नगद))
3. 01 सफेद धातु की सिल्ली वजन 533 ग्राम (कीमत करीब चालीस हजार रुपये)
4. 07 अदद मोबाइल फोन ।
आपराधिक इतिहास-
1.विपिन भारद्वाज उर्फ नितिन पण्डा पुत्र बऊवा जी महाराज उर्फ पण्डा जी महाराज-
मु0अ0सं0 283/2020 धारा 188/332 भादवि, 3 महामारी अधि0, 3/4जुआ अधि0 व 7 सी0एल0एम0 एक्ट थाना अतरसुइया प्रयागराज
2.रंजीत वर्मा पुत्र स्व0 दक्खिनीदीन वर्मा-
मु0अ0सं0 87/2019 धारा 13 जुआ अधि0 थाना पूरामुफ्ती प्रयागराज ।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
थानाध्यक्ष अतरसुइया योगेश प्रताप सिंह, उ0नि0 पखण्डू राम चौकी प्रभारी कल्याणी देवी, उ0नि0 एस0एम0 कासिम चौकी प्रभारी दरियाबाद, म0उ0नि0 अर्चना चौबे चौकी प्रभारी मीरापुर, उ0नि0 सचिन देव वर्मा, हे0का0 इनाम खां, हे0का0 रविन्द्र सिंह यादव, का0 शहनवाज, का0 अनुरूद्र प्रताप सिंह, का0 रजनीश कुमार यादव, चालक का0 संजय कुमार सिंह थाना अतरसुइया कमिश्नरेट प्रयागराज व थानाध्यक्ष मुट्ठीगंज आशीष कुमार चौबे, उ0नि0 मनोज कुमार सिंह चौकी प्रभारी मालवीय नगर, उ0नि0 नारद भारती, का0 नीरज, का0 अरविन्द, का0 यशवन्त सिंह थाना मुट्ठीगंज प्रयागराज