Right Banner

दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के  छात्रों हेतु छात्रवृत्ति पोर्टल को खोले जाने के सम्बन्ध में संशोधित समय सारिणी जारी
-----------------
आधुनिक समाचार सेवा
        डाॅ०रणजीत सिंह
प्रतापगढ़। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में अनुसूचित जाति दश्मोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत लम्बित आवेदन पत्रों के निस्तारण हेतु पुनः छात्रवृत्ति पोर्टल को खोले जाने के सम्बन्ध में संशोधित समय-सारिणी जारी की गयी है।
                            इसमें शिक्षण संस्थान/विश्वविद्यालय स्तर पर छात्रों के छात्रवृत्ति आवेदन पत्र अग्रसारित न होने, विश्वविद्यालय/एफिलियेटिंग एजेन्सी द्वारा छात्रों/संस्थाओं की प्रमाणिकता को सत्यापित न किये जाने आदि कारणों से छात्रों की छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति से सम्बन्धित डाटा पर कोई कार्यवाही नही की जा सकी। ऐसी स्थिति में भारत सरकार के निर्देश के क्रम में वित्तीय वर्ष 2023-24 में अनुसूचित जाति के साथ-साथ अनुसूचित जनजाति छात्रों हेतु पोर्टल खोले जाने हेतु समय सारिणी जारी की गयी है।
        उन्होने बताया है कि 17 अप्रैल से 19 अप्रैल तक शिक्षण संस्थान आनलाइन आवेदन प्राप्त करना, अपात्र छात्रों का आवेदन निरस्त करना तथा पात्र छात्रों का आवेदन आनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित किया जायेगा। दिनांक 20 अप्रैल से 01 मई तक जिला विद्यालय निरीक्षक (कक्षा 11-12 हेतु) एवं सम्बन्धित विश्वविद्यालय एवं एफिलियेटिंग एजेन्सी द्वारा संस्था की मान्यता, पाठ्यक्रम का वर्ष एवं अध्ययनरत वर्गवार वास्तविक छात्र संख्या की प्रमाणिकता को डिजिटल हस्ताक्षर से आनलाईन सत्यापित करना, अपात्र छात्रों, पाठ्यक्रमों, संस्थाओं को ब्लाक करना, दिनांक 20 मई से 02 मई तक पीएफएमएस साफ्टवेयर से सत्यापनोपरान्त डाटा वापस प्राप्त किया जाना एवं एनआईसी की राज्य इकाई में निर्धारित विभिन्न बिन्दुओं पर परीक्षण किया जायेगा।
             दिनांक 03 मई से 10 मई तक सन्देहास्पद डाटा को कारणों सहित छात्र/संस्थाओं के लागिन पर प्रदर्शित किया जाना एवं आनलाइन आवेदन में की गयी त्रुटियों को छात्र द्वारा आनलाइन ठीक करके संस्था में जमा करने हेतु प्रिन्ट निकाला जायेगा। दिनांक 03 मई से 13 मई तक छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाईन आवेदन पत्र की हार्डकापी समस्त वांछित संलग्नकों सहित शिक्षण संस्था में जमा किया जाना तथा छात्र द्वारा जमा किये गये आनलाइन आवेदन पत्रों को विद्यालय द्वारा संलग्न अभिलेखों से मिलान करके आनलाईन सत्यापित एवं अग्रसारित किया जायेगा। दिनांक 15 मई से 24 मई तक छात्र द्वारा सही किये गये सन्देहास्पद डाटा को एनआईसी की राज्य इकाई में विभिन्न बिन्दुओं पर पुनः परीक्षण किया जायेगा।