ब्रम्हचारी कुटी में 22 अप्रैल से श्री शिव महापुराण एवं रुद्र महायज्ञ
देव मणि शुक्ल
नोएडा सेक्टर 82 स्थित प्राचीन तपोभूमि ब्रम्हचारी कुटी में एक बैठक हुई जिसमें 22 अप्रैल से शुरू होने वाले श्री शिव महापुराण एवं श्री रुद्र महायज्ञ की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। आयोजन समिति के सदस्य राघवेंद्र दुबे ने बताया कि 22 अप्रैल से श्री शिव महापुराण एवं श्री रुद्र महायज्ञ का शुभारंभ होगा। 22 अप्रैल को प्रातः 9 बजे कथा स्थल से कलश यात्रा निकाली जाएगी। कथा व्यास पंडित महेश पाठक शास्त्री जी के श्रीमुख से शिवप्रेमी भक्तजन अमृतमयी कथा का रसपान प्रतिदिन सायं 5 बजे से 8 बजे तक कर सकेंगे। वहीं यज्ञाचार्य पंडित मनोहर शास्त्री एवं उप यज्ञाचार्य सुमित तिवारी की देखरेख में विद्वान पंडितों द्वारा श्री रुद्र महायज्ञ प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से होगा। 22अप्रैल दिन शनिवार से 28 अप्रैल दिन शुक्रवार तक श्री शिव महापुराण एवं यज्ञ होगा और 29 अप्रैल दिन शनिवार को पूर्णाहुति के साथ भंडारे का आयोजन होगा। सभी शिव प्रेमी भक्तजन कार्यक्रम में पधारकर पुण्यलाभ अर्जित करें। इस अवसर पर कुटी व्यवस्थापक विकास भारती जी, सुभाष शर्मा, देवेंद्र गुप्ता, शिववृत तिवारी, अजय श्रीवास्तव, एन के सोलंकी, सुशील पाल, पंकज झा, बलराम, घनश्याम जोशी, पंडित अखिल पांडेय, पंडित उपेंद्र तिवारी, ओम कुशवाहा, अशोक कुमार, अमितेश सिंह, बृज किशोर सिंह, अर्जुन प्रजापति सहित तमाम भक्तजन मौजूद रहे।