Right Banner

Railway Exams: रेलवे ग्रुप सी परिणामों और ग्रुप डी दूसरे चरण की परीक्षा पर शिकायद दर्ज कराने की आखिरी तारीख आज

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। RRB NTPC CBT 1 Result & RRC Level 1 CBT 2: रेलवे भर्ती बोर्ड की एनटीपीसी लेवल 1 परीक्षा और आरआरसी लेवल 1 परीक्षा के उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। दोनो ही परीक्षाओं के लिए उम्मीदवारों की शिकायतों और सुझावों को सबमिट करने का आज, 16 फरवरी 2022 को आखिरी दिन है। यदि किसी उम्मीदवार को रेलवे ग्रुप सी यानि नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कटेगरी (एनटीपीसी) भर्ती के पहले चरण की कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट यानि सीबीटी 1 के घोषित परिणामों को लेकर आपत्ति है, तो उनके पास इसे रेलवे भर्ती बोर्ड को भेजने का आखिरी मौका है। इसी प्रकार, एक अन्य ग्रुप डी भर्ती यानि आरआरसी लेवल 1 भर्ती के लिए आवेदित उम्मीदवारों की अत्यधित संख्या के चलते चयन प्रक्रिया नए जोड़े गये अतिरिक्त चरण सेकेंड कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट यानि सीबीटी 2 के लिए भी उम्मीदवारों को आपत्ति तो वे इसे भी बोर्ड को आज ही सबमिट कर दें।

बता दें कि एक करोड़ से अधिक उम्मीदवारों वाली रेलवे भर्ती बोर्ड की दोनो ही परीक्षाओं के लिए एक करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। ग्रुप सी और ग्रुप डी भर्ती के लिए आरआरबी द्वारा नोटिस जारी करने के बाद देश भर में हुए उग्र आंदोलनों के कारण भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाई गई है। इसी के साथ, रेल मंत्रालय द्वारा एक उच्चाधिकार समिति का गठन किया गया है जो उम्मीदवारों की समस्याओं को सुनेगी और समीक्षा के बाद अपने सुझाव मंत्रालय को देगी। इसी समिति के लिए उम्मीदवारों से उनकी समस्याओं व सुझावों को 26 जनवरी 2022 से आमंत्रित किया जा रहा है।

आरआरबी के नोटिस के अनुसार, उम्मीदवारों को अपने सुझाव और शिकायतें बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक ईमेल आइडी - rrbcommittee@railnet.gov.in पर भेजनी होगी। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि किसी भी अन्य मोड में शिकायते बोर्ड द्वारा स्वीकार नहीं की जाएंगी।

रेल मंत्रालय द्वारा गठित पांच सदस्यीय उच्चाधिकार समिति को आरआरबी एनटीपीसी लेवल 1 परिणाम और आरआरसी लेवल 1 सीबीटी 2 को लेकर उम्मीदवारों की शिकायतों एवं सुझावों की समीक्षा के बाद अपनी अनुशंसा वाली रिपोर्ट को मंत्रालय को 4 मार्च 2022 तक सबमिट करने का समय दिया गया है।