पूर्वोत्तर रेलवे के पेंशनर्स एसोसिएशन सदस्यों के हितों की रक्षा करने के लिए संकल्पित है !
पूर्वोत्तर रेलवे के पेंशनर्स एसोसिएशन सदस्यों के हितों की रक्षा करने के लिए संकल्पित है !
समारोह मे विशिष्ट 5 लोगो को प्रशस्ति पत्र से नवाजा गया
(शीतल निर्भीक ब्यूरो)
वाराणसी।पूर्वोतर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन का आयोजन वाराणसी मंडल पर रविवार को न्यू लोको कॉलोनी स्थित इन्द्रप्रस्थ सामुदायिक केन्द्र वाराणसी में आयोजित पेंशनर्स एसोसिएशन वितरण समारोह में वाराणसी के पूर्व मंडल कार्मिक अधिकारी एवं अध्यक्ष प्रदीप कुमार श्रीवास्तव द्वारा विभिन्न विभागों के 5 व्यक्तियो को 80 वर्ष से अधिक आयु को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान कार्यकारी अध्यक्ष अमीय रमण ने अपने संबोधन में कहा कि पेंशनर्स एसोसिएशन के सभी सदस्य के हितों की रक्षा करने के लिए कृत संकल्प है। पेंशनर्स की समस्याओं को निपटाने में अग्रणी भूमिका का निर्वाह करता रहेगा।
इस अवसर पर बलिया से विवेकानंद (अध्यक्ष),बबन सिंह (कार्यकारणी अध्यक्ष) तथा अस्सी वर्ष से अधिक आयु के इस एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में पेंशनर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम को प्रस्तुत कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।
इस समारोह मे पुरस्कार प्राप्त कर्ताओ में प्रेम चन्द्र गौंड पूर्व मंडल खजांची वाराणसी रामजी लाल कूल पूर्व मंडल वाणिज्य निरीक्षक , रमेश सिंह पूर्व मुख्य टिकट निरीक्षक, रामसूरत उपाध्याय पूर्व फिटर वाराणसी तथा केश रंजन पाठक पूर्व सी0टी 0एनoएल0 वाराणसी को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया।
समारोह के इस कार्यक्रम का शुभारंभ केन्द्रीय संगठन गोरखपुर से कार्यकारणी अध्यक्ष अमीय रमण,महामंत्री अर्जुन कुमार कोहली तथा उपाध्यक्ष मुन्नीलाल गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।कार्यक्रम का संचालन एवं धनवाद श्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने किया।इस विज्ञप्ति की जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे मण्डल रेल प्रबंधक वाराणसी के जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी।