सुप्रीम कोर्ट फैसला आँगन बाडी कार्यकर्ता सहायिका के लिए लिए होगा टर्निग प्वाइंट
पूर्व विधान सभा उपाध्यक्ष का सम्मान कर सौपा माँग पत्र
दिनेश यादव की रिपोर्ट
अमरपाटन :- पूर्व विधान सभा अध्यक्ष व पूर्व उद्योग मन्त्री राजेन्द्र सिंह दादाभाई को उनके निवास शांति निकेतन अमरपाटन में म प्र बुलन्द आवाज नारी शक्ति आगनबाडी कार्यकर्ता सहायिका सन्गठन जिला इकाई सतना अन्जू सिंह बघेल के नेतृत्व में आगनबाडी कार्यकर्ता सहायिका के नियमतीकरण का माँग पत्र व सुप्रीम कोर्ट का फैसला सौपकर ध्यानाकर्षण कराया है कि लाखो आगनबाडी कार्यकर्ता सहायिका अपने नियमितीकरण की वाजिब हक से बन्चित है वचन पत्र समिति के अध्यक्ष पूर्व विधान सभा उपाध्यक्ष व उद्योग मंत्री ने ध्यान पूर्वक सभी सम्बन्धित आदेशो पर विचार मन्थन करने के लिए कहाँ है , म प्र शासन द्वारा जिस प्रकार दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी को स्थाई कर्मी बनाया है उसी प्रकार सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आगनबाडी कार्यकर्ता सहायिका को भी नियमित किया जाना चाहिए जिससे 47 वर्ष से इनके ऊपर मानसेवी व मानदेय का दाग समाप्त हो जाय ।गहन विचार कर निर्णय ले कर इस माँग को वचन पत्र मे जगह दे कर वाजिब हक की लड़ाई मे साथ देने की मांग की गयी है ।प्रतिनिधि मण्डल मे म प्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी सन्घ के जिला इकाई सतना के अध्यक्ष विकल्प गौतम व प्रान्तीय महामंत्री आर डी द्विवेदी मौजूद रहे व उन्होंने अधिकारी कर्मचारी के माथे से वृत्तिकर का दाग समाप्त करने , सातवे वेतन मान का गृह भाडा भत्ता , पदोन्नति आदि के ध्यानाकर्षण मे सहयोग की माँग की है ।