Right Banner

सांसद निधि से बना यात्री सेड निजी कंपनी अल्ट्राटेक  व नगर पंचायत के आंखमिचोली बीच  सफाई को तरसा 


आधुनिक समाचार
अनिल कुमार अग्रहरि

डाला/सोनभद्र- नगर पंचायत डाला बाजार स्थित शाहिद स्थल पर सत्र 2018-19 में सांसद निधि से बना यात्री सेड अपने बनने पर अफसोस कर रहा । वही यात्री सेड नगर पंचायत व निजी कंपनी अल्ट्राटेक के बीच सफाई का गुहार कर रहा। लेकिन इस आँख मिचौली में राहगीर त्रस्त दिखे । डाला  स्थित शाहिद स्थल पर सांसद निधि से बना यात्री सेड हर जिम्मेदारों का तमाशा करने का अड्डा बनता गया। यात्री सेड में देखा जाय तो गन्दगी को लेकर कई बार स्थानीयों व निजी कंपनी के जिम्मेदारों को शिकायत किया गया। वही शाहिद स्थल से झारखंड, मध्यप्रदेश , छतिषगढ़ जाने वाले यात्री सुविधाओं से परेशान दिखते रहे। यात्री सेड की गंदगी समाप्त होने का नाम नही ले रहा। कुछ दिन पूर्व बच्चों को लेकर सफर कर रहे ओबरा के यात्री को इस समस्याओं का सामना करना पड़ा।जहां बच्चों को नित्यक्रिया के लिए बोतल में पानी भर जंगल का सहारा लेना पड़ा।  जब से नगर पंचायत की अधिशाषी अधिकारी देवभूति पाण्डे आयी है विकास अपने को रोना रो रहा है। मनमानी ढंग का कार्य, मानक के बिपरीत कार्य का बढ़ावा दिया जा रहा। स्थानीयों ने बताया कि इस सरकार में कोई सुनने वाला नही है। 
          यात्री सेड पर पहले से यात्री सेड का नाम लिखा ही था कि समाज सेवी कहे जाने वाली निजी कंपनी अक्ट्राटेक के जिम्मेदार द्वारा यात्री सेड का अपना बोर्ड लगा दिया गया। सफाई के नाम पर बताया जाता रहा कि नगर पंचायत द्वारा किया जाएगा। अब देखने की बात है कि सांसद निधि से बने यात्री सेड पर निजी कंपनी का प्रचार बोर्ड कैसे लगा। जब बाजार में रविवार को नगर पंचायत द्वारा सफाई को लेकर आ अभियान भी चलाया गया।