Right Banner

ब्लास्टिंग के पत्थर गिरने व धोखे में अनूठा लगवा लेने से रहवासी लोग परेशान 

आधुनिक समाचार
अनिल कुमार अग्रहरि


डाला सोनभद्र- स्थानीय डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिल्ली मारकुंडी अंतर्गत बौली टोला , डाला बाड़ी लंगड़ा मोड़ के रहवासियों ने फर्जी  आवास अस्पताल व पेयजल के आड़ में गलत तरीके से अगूठा निशान व हस्ताक्षर करवाने से क्षुब्ध होकर क्षेत्रीय लेखपाल सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के मांग को लेकर किया विरोध प्रदर्शन बृहस्पतिवार को सुबह से लेकर दोपहर बारह बजे तक फर्जी तरीके से लेखपाल व स्थानीय सन्तोष शर्मा दावरा डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिल्ली मारकुंडी वार्ड नंबर तीन बौली टोला डाला बाड़ी लंगड़ा मोड़ चर्चाओ में  मामला प्रकाश में आया जब रहवासियों ने तहरीर लेकर चिल्लाती धुप में पैदल चोपन थाना जानें को लेकर जाने जाने की तैयारी कर रहे थी कि वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंचे चोपन थानाध्यक्ष लक्ष्मण पर्वत ने सभी रहवासियों को समझा बुझाकर मामला शांत करवाया। विरोध प्रदर्शन के दौरान मिना देवी, सुशीला देवी, रेशमा, शकीना , शूखवारी, चमेली देवी, रामकली लखपतिया देवी, प्रेमा देवी, कौशल्या देवी, बिमला देवी, संगीता पार्वती, मंजू मालती, उर्मिला देवी बुल्लू उर्फ दरोग़ा इंदल अख्तर हुसैन, लल्लू छोटे राजेश ओमप्रकाश ने बताया कि अस्पताल व आवास पेयजल के आड़ में क्षेत्रीय लेखपाल ओमप्रकाश सिंह,खनन व्यवसाई संतोष शर्मा, मेसर्स श्री राम इन्टर प्राइजेज के पार्टनंट अजय कुमार सिंह द्वारा हम सभी रहवासियों को गुमराह कर अस्पताल आवास एव पेयजल को लेकर किसी कागज पर अगुठा का निशान एवं हस्ताक्षर करवाया जा रहा था और जिसका जानकारी हम लोगों को बाद में चला की वह पेपर (कागज) सभी लोगों को यहां से अतिक्रमण के नाम पर हटाने के लिए अगूठा का निशान एवं हस्ताक्षर करवाया गया है
जिसको लेकर  लोगों ने माननीय संजीव सिंह गोंड (राज्यमंत्री) के आवास पर पहुंचकर इस सभी समस्याओं से अवगत कराया, मंत्री जी ने जिला अधिकारी को फोन कर कार्रवाई किए जाने की बात कही आश्वासन पर लोग  घर लौट गए।
        उपरांत खनन कर्ताओं के मनमानी के कारण आज फिर बड़े घटना घटने से बाल बाल बचे वहीं लोगों ने बताया कि हम सभी लोग लंगड़ा मोड़ पर घर के बाहर ही थे कि खनन कर्ताओं ने आकर केवल झंडा लगवाया और ब्लास्टिंग कर दिया जिसके कारण लंगड़ा मोड़ सड़क सहित बस्ती में पत्थरों की बारिश हो गई और एक बुजुर्ग महिला को चोट लगते लगते पत्थर पास में गिरा गया इसके साथ ही हैबी ब्लास्टिंग के कारण एक मवेशी का मड़ई भी छतीग्रत हो गया वहीं आक्रोशित रहवासियों ने लंगड़ा मोड़ सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन करने लगे।  सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डाला चौकी इंचार्ज राजेश प्रताप सिंह ने समझा बुझाकर कर जाम खुलवाया गया।