Right Banner

कंप्यूटरीकृत प्रोजेक्टर युक्त स्मार्ट क्लास के शुभारंभ के साथ परीक्षाफल हुआ घोषित

दिनेश यादव की रिपोर्ट

मैहर।भारतीय संस्कृति के अनुरूप नगर के प्रतिष्ठित सरस्वती शिशु मंदिर, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैहर मे स्थित मंदिर में भगवान भोलेनाथ का सर्वप्रथम पूजन अर्चन अतिथियों के द्वारा किया गया। तत्पश्चात स्मार्ट क्लास का लोकार्पण  दीपक पांडे (दीपू महाराज) जी एवं उनकी बहन श्रीमती रत्ना दिनेश मिश्रा के कर कमलों द्वारा हुआ । जिसको श्री मां शारदा शक्तिपीठ के प्रधान पुजारी पवन पांडे जी महाराज ने अपनी मां स्वर्गीय श्रीमती कृष्णा पांडे जी की स्मृति में कंप्यूटरीकृत प्रोजेक्टर विद्यालय को भैया बहनों की शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए दान स्वरूप समर्पित किया। इस पावन बेला पर विद्या भारती मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय सह-संगठन मंत्री डॉ आनंद राव की उपस्थिति रही। कार्यक्रम की अगली कड़ी में अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर गृह-परीक्षा का वार्षिक परीक्षाफल घोषित करने के कार्य का शुभारंभ हुआ। तत्पश्चात विद्यालय के बहनों द्वारा वाणी वंदना प्रस्तुत की गई। विद्यालय के व्यवस्थापक सुरेंद्र प्रसाद अग्रवाल ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री डॉ आनंद राव का तिलक बंदन से स्वागत किया ।प्राचार्य विजय प्रताप सिंह द्वारा अतिथियों का परिचय एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य आनंद प्रकाश तिवारी ने तिलक रोली अक्षत लगाकर संस्था के अध्यक्ष बक्शनाम गंगवानी का ,उसके साथ दीदी शुभांजलि गर्ग ने विशिष्ट अतिथि रत्ना मिश्रा का तिलक लगाकर स्वागत किया। कोषाध्यक्ष अंबुज द्विवेदी ने दीपक पांडे जी (दीपू महाराज) जी का तिलक अक्षत लगाकर स्वागत किया। अगली कड़ी में कक्षा अरुण से  एकादश तक अपनी कक्षा में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले एवं एवं वार्षिकोत्सव  कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी भैया बहनों को पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य रामपाल पांडे जी को मुख्य अतिथि द्वारा साल श्रीफल ₹2 लाख 813 की नगद राशि एवं उपहार प्रदान कर सेवानिवृत्त होने पर उन्हें सम्मानित किया गया। 
इस अवसर माननीय मुख्य अतिथि जी अपने संदेश में कहा कि शिक्षा और संस्कृति किसी भी राष्ट्र की धरोहर होती है  ।विद्या भारती के अंदर आचार्य दीदीजी भारतीय शिक्षा और संस्कृति फैलाने का कार्य करते हैं  ।उन्होंने शिक्षा के साथ संगीत शिक्षा को भी सीखने के लिए प्रेरित किया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति हमारे शारीरिक मानसिक एवं आध्यात्मिक विकास के लिए जरूरी है। आज सरस्वती शिशु मंदिर के  पढ़कर निकले हुए भैया बहन उच्च पदों पर है जैसे आईएएस ,आईपीएस, प्रोफेसर शिक्षाविद ,वैज्ञानिक जज आदि है। अपने देश के साथ-साथ विश्व के 70 अन्य देशों में  अपनी सेवाएं दे रहे हैं। अब तक इस संस्था  से लगभग एक करोड़ भैया बहन पढ़कर देश की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने बेटियों को सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ाने के लिए प्रेरित किया क्योंकि वहां से पढ़कर निकली हुई बहने एक अच्छी मां ,आदर्श नारी एवं एक अच्छी बहन का आदर्श प्रस्तुत करती है। पूर्व अध्यक्ष रविनंदन मिश्रा द्वारा कक्षा दशम एवं द्वादश में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहनों के छात्रवृत्ति हेतु  ₹1 लाख एवं समाजसेवी बी एल अग्रवाल द्वारा 51 हजार की राशि विद्यालय को प्रदान की गई। जिसके ब्याज से यह छात्रवृत्ति प्रतिवर्ष उन्हें प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम मेंआभार प्रदर्शन प्रधानाचार्य आनंद प्रकाश तिवारी ने किया।
इस गरिमामय कार्यक्रम में ईश्वर दास पटेल सेवानिवृत्त शासकीय शिक्षक रवि मिश्रा विभाग समन्वयक( रीवा विभाग)  ,उपाध्यक्ष रावेंद्र सिंह, सदस्य अखिलेश अग्रवाल ,अश्विनी पांडे, पूर्व छात्र विकास त्रिपाठी, दिनेश मिश्रा, प्रीति पांडे ,निधि पांडे ,नीलम पांडे अश्वनी पांडे के साथ समस्त दीदियां एवं आचार्य उपस्थित रहे।