.असद पुत्र अतीक अहमद और गुलाम पुत्र मकसूदन, दोनों प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वांछित थे और प्रत्येक पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था; झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपीएसटीएफ टीम के साथ मुठभेड़ में मारे गए। विदेशी निर्मित अत्याधुनिक हथियार बरामद। विवरण की प्रतीक्षा है...
असद पुत्र अतीक अहमद और गुलाम पुत्र मकसूदन, दोनों प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वांछित थे और प्रत्येक पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था; झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपीएसटीएफ टीम के साथ मुठभेड़ में मारे गए। विदेशी निर्मित अत्याधुनिक हथियार बरामद। विवरण की प्रतीक्षा है... यूँ ही नहीं दशकों से सफल जोडी रही है आईपीएस अमिताभ यश और आईपीएस अनन्त देव की,दुर्दांत निर्भय गुर्जर,ददुआ,ठोकिया से लेकर कई हार्डकोर क्रिमिनल का सफाया करने वाली यह ईमानदार जोडी़ एक बार फिर यूपी सरकार के विश्वास पर खरी उतरी है...इस जोडी़ ने यूपी मे आज अपराधियों को स्पष्ट संदेश दिया है कि यूपी मे अपराध और अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है।झाँसी के बबीना रोड पर हुयी मुठभेड़,दोनों तरफ से लगभग 40 राउंड गोलियां चलीं।असद और गुलाम दोनों हार्डकोर क्रिमिनल...आज की मुठभेड़ पर एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश।।