Right Banner

IIM Bodhgaya Recruitment 2022: आइआइएम बोधगया कर रहा है टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों के लिए आवेदन आमंत्रित

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। IIM Bodhgaya Recruitment 2022: आइआइएम में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। भारतीय प्रबंध संस्थान (आइआइएम) बोधगया ने सातवें वेतन आयोग के पदों के अनुसार निर्धारित पे-मैट्रिक्स लेवल विज्ञापित विषयों के लिए प्रोफेसर, एसोशिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर और विभिन्न गैर-शैक्षणिक पदों भर्ती के लिए अलग-अलग भर्ती विज्ञापन जारी करते हुए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये हैं। संस्थान द्वारा आज, 16 फरवरी 2022 को जारी पहले भर्ती विज्ञापन के अनुसार बिजनेस कम्यूनिकेशन, मार्केटिंग मैनेजमेंट, फाइनेंशियल एण्ड एकाउंटिंग और अन्य विषयों में प्रोफेसर, एसोशिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर (ग्रेड 1, 2 और 3) के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।

इसी प्रकार, आइआइएम बोधगया द्वारा जिन नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए आज, 16 फरवरी 2022 को विज्ञापन जारी किया है, उनमें ऐडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (पब्लिक रिलेशंस), ऐडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (पर्चेज), वेब डिजाइनर और असिस्टेंट सिस्टम मैनेजर शामिल हैं।

आइआइएम बोधगया द्वारा जारी दोनो ही भर्ती विज्ञापनों के अंतर्गत विज्ञापित पदों के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट, iimbg.ac.in पर दिए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से ऑनलाइन अप्लीकेशन पेज पर जा सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर अपने यूजर नेम व पासवर्ड की मदद से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना आवेदन कर पाएंगे। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आइआइएम बोधगया द्वारा दोनो ही भर्तियों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 4 मार्च 2022 निर्धारित की गयी है।

उम्मीदवारों को आवेदन से पहले सम्बन्धित भर्ती विज्ञापन के विवरणों और ऑनलाइन अप्लीकेशन पेज पर दिए गए निर्देशो को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए।