Right Banner

उमेश पाल हत्याकांड: अतीक अहमद को कोर्ट से झटका, 14 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया; वकीलों ने किया हंगामा

प्रयागराज: उमेशपाल मर्डर केस में माफिया अतीकअहमद को अदालत से बड़ा झटका लगा है। सीजेएम कोर्ट ने अतीक अहमद को 14 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है।

उधर पेशी के दौरान अधिवक्ताओं ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान कुछ वकीलों ने जमकर नारेबाजी करने के साथ ही अपशब्दों का प्रयोग करना शुरू कर दिया। इसी बीच कवरेज कर रहे  एक मीडियाकर्मी की पिटाई करने के साथ ही कैमरे भी तोड़े।

पुलिस ने इस दौरान पिट रहे व्यक्ति को बाहर निकाला।

अतीक अहमद से पुलिस रिमांड के दौरान उमेश पाल मर्डर केस से जुड़े तमाम सवाल पूछे जाएंगे। बताया जा रहा है कि पुलिस ने 150 सवालों की लिस्ट भी तैयार कर ली है।

उधर पेशी से पहले ही अतीक अहमद की तबीयत बिगड़ गई थी। दरअसल उसका ब्लड प्रेशर बढ़ गया था। गर्मी के कारण रात में भी वह दो घंटे ही सो पाया था। दो डाक्टरों ने उसका चेकप किया।

जिसके बाद उसको कचहरी भेजा गया। पेशी पर आने से पहले अतीक अहमद ने अपील की थी कि वह एक बार अपने बेटे अली से मिलना चाहता है। अली भी प्रयागराज की #नैनी जेल में ही बंद है। लेकिन उसकी यह इच्छा मंजूर नहीं हुई।