विधानसभा छानबे का नामाकंन 13 अप्रैल से, सुरक्षा के किये गये व्यापक प्रबन्ध
कलेक्ट्रेट के गेट नम्बर एक से प्रत्याशी अपने दो प्रस्तावक के साथ नामाकंन के लिये करेंगे प्रवेश
रमई पट्टी तिराहा व टी0वी0 अस्पताल तिराहा के अन्दर वाहनो का प्रवेश रहेगा प्रतिबन्धित
मीरजापुर 12 अप्रैल 2023- विधानसभा उप निर्वाचन निर्वाचन 2023 में कल दिनांक 13 अप्रैल 2023 से नामांकन प्रक्रिया प्रारम्भ हो रही हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल एवं अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकान्त प्रजापति ने जानकारी देते हुये बताया कि निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण ढंग से नामाकंन प्रक्रिया सम्पन्न कराने के दृष्टिगत व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के प्रबन्ध किये गये हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि रमई पट्टी तिराहा की तरफ से एवं टी0वी0 अस्पताल तिराहा के तरफ से कलेक्ट्रेट मार्ग पर किसी भी तरह के वाहनो का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा। नामांकन के लिये आने वाले प्रत्याशी उपरोक्त स्थलो से अपने वाहन को छोड़कर अपने प्रस्तावकों के साथ पैदल कलेक्ट्रेट के गेट नम्बर एक पर आएंगे एवं गेट नम्बर एक से प्रत्याशी अपने साथ एक बार में दो प्रस्तावक के साथ नामांकन के लिये प्रवेश करेगें। कलेक्ट्रेट व उसके आस पास आन्तरिक व्यवस्था हेतु उप जिला मजिस्ट्रेट सिद्धार्थ यादव एवं उप पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार की जिम्मेदारी तथा वाह्य व्यवस्था हेतु नायब तहसीलदार एवं क्षेत्राधिकारी चुनार को जिम्मेदारी सौपी गयी हैं। अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के लिये पर्याप्त मात्रा में बैरीकेटिंग व प्रत्येक प्वाइंट पुलिस बल की तैनाती की गयी हैं। उन्होने सभी प्रत्याशियों से अपील करते हुये कहा कि अपने वाहनो को उपरोक्त निर्धारित स्थलों पर छोड़कर एक प्रत्याशी अपने साथ प्रस्तावकों के साथ गेट नम्बर एक पर आएंगे एवं कलेक्ट्रेट गेट नम्बर एक से प्रत्याशी एक बार में अपने दो प्रस्तावक के साथ प्रवेश कर नामांकन प्रक्रिया में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें। नामाकंन के दौरान नामाकंन कक्ष के अन्दर का फोटो व वीडियो क्लिप जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय एवं प्रचार सहायक बालमुकुन्द चतुर्वेदी के द्वारा मीडिया बन्धुओ को उपलब्ध कराया जाता रहेगा। उन्होने बताया कि गेट नम्बर एक से विशेष भूमि अध्याप्ति कार्यालय के सामने परिसर तक मीडिया का प्रवेश रहेगा, कलेक्ट्रेट छोटे गेट के अन्दर नामांकन स्थल पर प्रत्याशी व उनके प्रस्तावक के अलावा किसी अन्य का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।