87 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने वाले उपकरण के साथ बरामद, लगभग 03 कुण्टल लहन किया गया नष्ट-*
तीन नफर अभियुक्त तो सहित कुल
87 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने वाले उपकरण के साथ बरामद, लगभग 03 कुण्टल लहन किया गया नष्ट-*
चिन्ता पाण्डेय
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के कुशल निर्देशन में आगामी नगर निकाय चुनाव-2023 के दृष्टिगत जनपदीय पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें शराब की दुकानों का निरीक्षण/चेकिंग सहित अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है । इसी अभियान के क्रम में दिनांक 12.04.2023 को थाना ओबरा पुलिस द्वारा 03 नफर अभियुक्तगण के कब्जे से 87 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए लगभग 03 कुण्टल लहन नष्ट किया गया, 03 शराब की भट्टिया तोड़ी गयी । भट्टी संचालको/शराब बनाने वाले 1. शिव शंकर पुत्र चन्द्रदेव, निवासी-सांई मंदिर, थाना ओबरा , जनपद सोनभद्र के कब्जे से 19 लीटर 2. राजकुमार पुत्र स्व0 विनोद, निवासी- सेक्टर-04 सांई मंदिर के पास थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र के कब्जे से 38 लीटर 3. सुनील पुत्र राजेन्द्र, निवासी- सेक्टर-04 सांई मंदिर के पास थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र के कब्जे से 30 लीटर देशी शराब को बरामद कर गिरफ्तारी की गयी । उक्त बरामदगी/गिरफ्तारी के सम्बंध में थाना ओबरा पर मु0अ0सं0-88/2023 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की गयी ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
01. शिव शंकर पुत्र चन्द्रदेव, निवासी-सांई मंदिर, थाना ओबरा , जनपद सोनभद्र ।
02. राजकुमार पुत्र स्व0 विनोद, निवासी- सेक्टर-04 सांई मंदिर के पास थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र ।
03. सुनील पुत्र राजेन्द्र, निवासी- सेक्टर-04 सांई मंदिर के पास थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र ।
बरामदगी का विवरण-
01. सात प्लास्टिक की पिपया में 87 लीटर अवैध कच्ची शराब ।
02. तीन अदद भट्टी ।
03. पाँच अदद पतीला ।
04. तीन अदद टीना प्लास्टिक की पाइप लगी ।
पुलिस टीम का विवरण-
01. प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्र, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र ।
02. उ0नि0 श्रीराम यादव, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र ।
03. उ0नि0 श्री राकेश मिश्र, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र ।
04. उ0नि0 श्री चिन्तामणि सेन, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र ।
05. मुख्य आरक्षी लल्लन यादव, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र ।
06. मुख्य आरक्षी बृजेश यादव, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र ।
07. मुख्य आरक्षी सुभाष, थाना ओबरा , जनपद सोनभद्र ।
08. आरक्षी अरविन्द कुमार, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र ।
09. आरक्षी अशोक कनौजिया, थाना ओबरा, जपनद सोनभद्र ।
10. आरक्षी प्रीतम कुमार, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र ।