विद्यालय के बगल मे खुली बीयर कि दुकान बच्चो के भविष्य के साथ हो रहा है खिलवाड
चिन्ता पाण्डेय
नियमों को ताक पर रख कर खोली जारही है दुकान अधिकारियो को नही है इस बात कि जानकारी
सोनभद्र। इन दिनों आबकारी विभाग अपनी सेल बढ़ाने के लिए कुछ भी करने को तैयार है । इसके लिए विभाग किसी भी नियम को तोड़ने तक राजी हो जा रहा है । यही कारण है कि उसे लोगों का विरोध उठाना पड़ रहा है । इन दिनों उरमौरा लाइसेंसी बियर की दुकान खासा चर्चा में है ।चर्चा व विरोध इस बात को लेकर शुरू हो गया कि जिस जगह पर बियर की दुकान खोली गई है उसी के पास विद्यालय व बीएसए आफिस भी है। लेकिन आबकारी विभाग सेल इक्कट्ठा करने की धुन में नियम भी भूल गया। अब जब बियर की दुकान खुल गयी तो लोग विरोध करना शुरू कर दिये । लोगों का कहना है कि अक्सर ढाबे के आसपास बीएड की शिक्षिकाएं अपना काम लेकर आती-जाती हैं, इतना ही नहीं दुकान के बगल में ही आदर्श डीएलएड कालेज भी चलता है। लेकिन सारे नियमों को ताख पर रखकर दुकान खोलने की अनुमति देने को लेकर लोग चर्चा कर रहे हैं । लोगों का कहना है कि आखिर विभाग की क्या मजबूरी है कि नियमों को दरकिनार कर दुकान खोलवाना पड़ा । जब इस संबंध में हमने आबकारी अधिकारी से उनका पक्ष जानने की कोशिश की तो उनका चौकाने वाला बयान सामने आया । आबकारी अधिकारी ने बताया कि उन्हें दुकान खुलने की कोई जानकारी ही नहीं है । यानी साफ है कि विभाग में मनमानी चल रहा है और विभाग के अधिकारी मौन धारण कर बैठे हैं ।