Right Banner

पंजाब नेशनल बैंक का स्थापना दिवस मनाया गया
आधुनिक समाचार सेवा
 डॉ०रणजीत सिंह 
प्रतापगढ़। पंजाब नेशनल बैंक की रेहुआ लालगंज शाखा में बैंक का 129 वांँ स्थापना दिवस मनाया
 गया।
       इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए शाखा प्रबंधक लोकेश कुमार तेली ने कहा कि इस बैंक का पंजीकरण पंजाब के अनारकली में 19 मई 1894 ई0को की गई थी।12अप्रैल को इसकी स्थापना महान राष्ट्रभक्त लाला लाजपत राय ने की थी।उन्होंने बताया कि इस समय पूरे देश में इसकी लगभग 4600 शाखाएं हैं और इसके  37लाख ग्राहक हैं। इस अवसर पर उप प्रबंधक राजेश चौधरी तथा कर्मचारियों में शिवांगी सिंह,अभिनव सोनकर, धर्मेंद्र यादव आदि ने भी अपना विचार प्रकट किया।समारोह में प्रधानाध्यापक रणवीर सिंह, हरकेश बहादुर विश्वकर्मा,अशोक केसरवानी,धर्मेंद्र सिंह,दयाशंकर तिवारी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये।