Right Banner

प्रयागराज।
उमेशपाल मर्डर केस में नामजद माफिया अतीकअहमद  के सीए, वकील समेत कई  करीबियों के ठिकानों पर बुधवार सुबह से ही ईडी की छापेमारी चल रही है। ईडी की टीम बुधवार को प्रयागराज में छापा मारने पहुंची। दर्जन भर करीबियों के चिह्नित ठिकानों --करेली, खुल्दाबाद, धूमनगंज में अतीक के वकील खान सौलत समेत कई फाइनेंसरों और सहयोगियों के घर पर ईडी ने मारी रेड। कई घंटो से चल रही पूछताछ।

शाम तक जांच जारी रहने की संभावना स्थानीय पुलिस भी ईडी की टीम की मदद में जुटी हुई है। इस पूरी कार्रवाई को ईडी के ज्वाइंट डायरेक्टर स्वयं लीड कर रहे हैं। इसके लिए वे प्रयागराज पहुंचे हैं।

मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से छापेमारी की कार्रवाई शुरू हो गई है। अब तक यूपी पुलिस और एसटीएफ की ओर से अतीक के करीबियों पर शिकंजा कसा जा रहा था। अब एक फिर ईडी एक्शन में आती दिख रही है। प्रयागराज में अतीक अहमद के करीब दर्जनभर करीबियों के ठिकानों पर बुधवार सुबह से ही ईडी की छापेमारी चल रही है।

ईडी की टीम बुधवार को प्रयागराज में छापा मारने पहुंची। 12 से अधिक करीबियों के चिह्नित ठिकानों पर छापा मारा गया। यहां पर जांच चल रही है। स्थानीय पुलिस भी ईडी की टीम की मदद में जुटी हुई है। इस पूरी कार्रवाई को ईडी के ज्वाइंट डायरेक्टर स्वयं लीड कर रहे हैं। इसके लिए वे प्रयागराज पहुंचे हैं।

इस पूरी कार्रवाई को लीड करने के लिए ईडी के ज्वाइंट डायरेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह प्रयागराज पहुंचे। उनके नेतृत्व में ऑपरेशन को पूरा कराया जा रहा है।