प्रशिक्षण मे छलका मनोहारी गीत!पहले गांव की महिला डरती थीं!!
अब बन बैठीं थानेदार जमाना बदल गया!अलिजा की रचनाओं ने हिन्दु-मुस्लिम एकता को पिरोया!
बलिया।उत्तर-प्रदेश के बागी जनपद की सीयर ब्लॉक अंतर्गत फरसाटार में जिला विकास प्रबंधक मोहित यादव, एलडीएम राजकुमार पान्डेय व फरसाटार के लोकप्रिय प्रधान जफरुल हक की प्रतिनिधी/पत्नी सबीना परवीन ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इसके तत्पश्चात स्वागत गीत के दौरान कार्यकत्री शैल कुमारी ने आदिकाल और आजके परिवेश की महिलाओं का परिवर्तन अपने सुरीली गीत के माध्यम से गाते हुए कहा की पहले गांव की महिला डरती थीं अब बन बैठीं थानेदार जमाना बदल गया.....
समारोह के इस दौरान जिला विकास प्रबंधक मोहित यादव ने बताया पांच स्वयं सहायता समूह की 30 महिलाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हे आत्मनिर्भर बनाया जायेगा।...
पन्द्रह दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान प्रधान प्रतिनिधी के नेतृत्व में समुह की महिलाओं द्वारा स्वागत गीत राष्ट्र गान प्रस्तुत किया गया जो बहुत ही मनोहारी रहा, ग्रामीण अंचल की उपस्थित महिलाओं की देश के प्रती आस्थावान होते देख, उपस्थित अधिकारियों ने उनके इस कार्यों की खूब सराहना की।
खास तौर पर फरसाटार के लोकप्रिय प्रधान जफरूल हक की सुपुत्री अलिजा हक ने अपने सुरीली आवाजों से देश भक्ति गीत प्रस्तुत कर सभी को देश भक्ति की भावना से ओतप्रोत कर दिया।...
सीयर ब्लाक फरसाटार के लोकप्रिय प्रधान की पत्नी शबीना परवीन ने भारत टाइम्स को बताया कि प्रधानमंत्री की मंशा वोकल फार लोकल को हम सब तभी साकार कर सकेंगे जब स्थानीय उत्पादों को हम बढ़ावा देंगे। स्वसहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए जरूरी है कि हम उनके बनाए हुए उत्पादों को खरीदें।
इस कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से दिव्यावती देवी ,सुनैना ,मालती देवी ,दुर्गावती देवी ,सुभावती देवी, भागमणि देवी ,कंचन देवी, मधु देवी ,नीतू देवी, सरिता देवी,जमनती देवी ,रीता देवी आदी उपस्थित रहीं.....शैल कुमारी और हरिश्चंद्र की देखरेख में प्रशिक्षण का कार्य संपन्न हुआ