*शूटर बल्ली के धूमनगंज घर पर पुलिस ने की छापामारी*
*मोबाइल और डीवीआर कब्जे में लिया*
प्रयागराज।
अतीक गैंग के शूटर बल्ली पंडित की कॉल डिटेल खंगालने के बाद पुलिस ने मंगलवार को धूमनगंज स्थित उसके घर पर छापामारी की। वहां से मिले मोबाइल और अन्य सामान जब्त कर लिया। साथ ही पुलिस ने उसके घर से डीवीआर को कब्जे में ले लिया। अब फुटेज की मदद से पुलिस पता लगा रही है कि बल्ली पंडित के घर पर कौन-कौन पहुंचा था।आखिर अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन शूटरों को लेकर वहां क्यों गई थी। सिर्फ कार्यक्रम में जाना मकसद था कि यह इसके पीछे कोई बड़ी साजिश थी। बल्ली ने पुलिस को बताया कि उसने घर पर उमेश पाल की हत्या से पहले एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। उसी में शामिल होने के लिए अतीक की पत्नी शाइस्ता पहुंची थी।पुलिस को गली में लगे सीसीटीवी फुटेज में शाइस्ता नजर आई। उनके साथ कई लोग थे जिसमें फरार शूटर साबिर भी शामिल था। इन तथ्यों की जांच के लिए पुलिस ने बल्ली पंडित के घर से डीवीआर कब्जे में ले लिया है। सीसीटीवी फुटेज की जांच करने में पुलिस को समय लग रहा है।