Right Banner

'अतीक की भी गाड़ी पलट जाए तो ...', माफियाओं का मिट्टी में मिलाने की खुली चेतावनी के बाद UP के MP का बयान

प्रयागराज में हुए उमेशपाल हत्याकांड के बाद प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा के पटल से खुले शब्दों में कहा था कि माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे। इसके बाद हत्याकांड की परत जैसे-जैसे खुल रही है, वैसे-वैसे माफियाओं पर सीएम योगी की टीम की कार्रवाई बढ़ती जा रही है। इस बीच उत्तर प्रदेश के कन्नौज से सांसद सुब्रत पाठक ने ट्वीट पर माफिया अतीक अहमद की गाड़ी पलटने की बात कहकर सूबे का सियासी तापमान बढ़ा दिया।उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस की सुरक्षा में उमेश पाल सहित पुलिस सुरक्षाकर्मी की हत्या सीधे उत्तर प्रदेश की सरकार पर हमला है। याद रखो, जब विकास दुबे नहीं बचा, तो इन दुर्दांतों का क्या होगा। ये बताने की आवश्यकता नहीं है और अब यदि अतीक की गाड़ी भी पलट जाए तो मुझे कोई आश्चर्य नहीं होगा।कुछ इसी लहजे में योगी सरकार के एक मंत्री ने गाड़ी पलटने की आशंकाओं को बल दिया है। यूपी सरकार में मंत्री जेपीएस राठौर ने समाचार एजेंसी से बातचीत करते हुए कहा- माफियाओं के ठिकानों पर पुलिस के द्वारा दबिश दी जा रही है। इनको पाताल लोक से भी खोज कर लाएंगे। उन्होंने अपराधियों को हिदायत देते हुए कहा कि जब वह पकड़े जाएं तो हाय-तौबा न मचाएं, ऐसे में ड्राइवर असंतुलित हो सकता है और गाड़ी पलट भी सकती है।