Right Banner

जनपद में अध्यासित परिवारों के लिए फैमिली ‘‘एक परिवार एक पहचान, योजना शूरू

अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री सहदेव कुमार मिश्र ने अवगत कराया है कि फैमिली आई0डी0 ‘‘एक परिवार एक पहचान‘‘ योजना का क्रियान्वयन जनपद में किया जाना है जिसमें फैमिली आई0डी0 पोर्टल   https:/familyid.gov.in  के माध्यम से राशन कार्ड धारक व गैर राशन कार्ड धारक लाभार्थियों को 12 अंको का विशिष्ट पहचान फैमिली आई0डी0 उपलब्ध कराने हेतु व्यवस्था की गयी है जो परिवार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से आच्छादित है उन परिवारों की राशन कार्ड संख्या ही फैमिली आई0डी0 है जो परिवार राशन कार्ड धारक नहीं है वो फैमिली आई0डी0 पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर फैमिली आई0डी0 प्राप्त कर सकते है जिससे भविष्य में सरकारी योजनाओं  का लाभ प्राप्त करने में सहूलियत होगी। फैमिली आई0डी0 प्राप्त करने हेतु परिवार का कोई भी वयस्क सदस्य आवेदन स्वयं फैमिली आई0डी0 पोर्टल से अथवा जन सेवा केन्दों के माध्यम से कर सकते है स्वयं फैमिली आई0डी0 पोर्टल से आवेदन करने पर कोई शुल्क नहीं लगेगा, जन सेवा केन्द्रों के माध्यम से 30 रूपया शुल्क देकर आवेदन करा सकते है। प्रत्येक फैमिली आई0डी0 पंजीकरण हेतु परिवार के सभी सदस्यों का आधार मोबाईल नम्बर से लिंक होना चाहिए पंजीकरण के समय परिवार के सभी सदस्यों का अधार नम्बर के सापेक्ष ओ0टी0पी0 आधारित ई0के0वाई0सी0 होगा। सत्यापन की प्रक्रिया ई-डिस्ट्रीक पोर्टल की भाॅति होगी जिसके अन्तर्गत उल्लिखित परिवार एवं परिवारों के सदस्यों करा सत्यापन शहरी क्षेत्रों में उप जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित लेखपाल के माध्यम से तथा ग्रामीण क्षेत्रों में खण्ड विकास अधिकारी द्वारा सम्बन्धित ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी के माध्यम से किया जायेगा।