मुझे एक बार फिर सरहद से मेरी माँ बुलाती है
डॉ०रणजीत सिंह
प्रतापगढ़।अल अमीन पब्लिक स्कूल रेहुआ लालगंज में एक राष्ट्रीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन किया गया जिसमें कवियों ने प्रेम,सद्भाव एवं एकता पर आधारित काव्य पाठ करके लोगों को संदेश दिया।साथ ही हास्य कविताओं से श्रोताओं का मनोरंजन किया तो श्रृंगार के गीतों से लोगों के हृदय का स्पर्श किया।
कार्यक्रम के संयोजक कालेज प्रबन्धक अमीन सिद्दीकी ने सभी कवियों,शायरों एवं अतिथियों का स्वागत किया। मुशायरे का आगाज डाॅ० मुस्ताक अहमद की नाते पाक से हुआ। इसके बाद जामो से पधारे विनय पाण्डेय अजय ने अपने श्रृंगार के गीतों से वातावरण को सरस बनाया।अतीक प्रतापगढ़ी की मांँ पर पढी़ गई नज़्म को लोगों ने खूब सराहा तो जया मिश्रा के श्रृंगार की कविताओं को श्रोताओं ने खूब दाद दी।लड़कियों ने मंच के दौरान माल्यार्पण कर उनकी कविताओं का मान बढ़ाया।
राम बदन शुक्ल पथिक की हास्य की कविताओं ने लोगों को खूब हंसाया और गुदगुदाया तो कानपुर की डॉ० अंजना कुमार के गीतों और गजलों ने श्रोताओं को भरपूर आनंदित किया।संचालन कर रहे वीर रस के सुप्रसिद्ध कवि डॉ० रणजीत सिंह ने जहांँ सांप्रदायिक सौहार्द के मुक्तकों से लोगों का दिल जीत लिया तो वहीं ' मांँ बुलाती है 'शीर्षक से उनकी पढ़ी गई राष्ट्रभक्ति की कविता लोगों ने यूंँ सराहा कि उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया।श्रोता उनकी कविता की इन पंक्तियों पर भारत माता के जयकारे लगाने लगे-
अभी भी शेष है माटी का ऋण इसको चुकाऊंँगा।
हजारों जन्म लूंँगा राष्ट्रहित ही जाँ गँँवाऊंँगा।।
काटकर शीश रिपुओं का माँ के पांँवों पर चढ़ाऊँगा।
शत्रु के वक्ष पर चढ़कर तिरंगे को फहराऊँगा।।
हमारी शक्ति के आगे यह दुनिया सिर झुकाती है।
मुझे एक बार फिर सरहद से मेरी मांँ बुलाती है।।
इसके अलावा अरविंद त्रिपाठी सत्यार्थी,रघुनाथ यादव, सुरेश अकेला आदि ने भी अपनी कविताएं पढीं।अध्यक्षता कर रहे रायबरेली के रमजान अली सफीर ने अपने गीतों,गजलों से लोगों को प्रेम और सद्भाव का पैगाम दिया।
मुख्य अतिथि शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी ने मुख्यमंत्री की आपातकालीन बैठक में शामिल होने के कारण लखनऊ से ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कवि सम्मेलन को संबोधित किया।विशिष्ट अतिथि सुरेश सिंह लल्लन जिला पंचायत सदस्य ने कवि सम्मेलन को समाज के लिए बहुत उपयोगी बताया।इस अवसर पर रणवीर सिंह ने भी विशिष्ट अतिथि के तौर पर कार्यक्रम को संबोधित किया। आभार प्रदर्शन विद्यालय के प्रधानाचार्य रविकांत मिश्र ने किया।
कार्यक्रम में विपिन सिंह, साधना सिंह,शकीला सिद्दीकी, चंद्रभान सिंह,एम०पी०सिंह,मो० शफीक मनिहार,शाहिद मनिहार,मो० इसरार गुड्डू,अछैवर सिंह, अमरनाथ पाल,नरेंद्र सिंह, सुभाष सिंह,संजय भूषण त्रिपाठी,जय सिंह सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम में पत्रकार प्रमोद श्रीवास्तव एवं नन्हे पांडे का सारस्वत सम्मान किया गया तथा शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी द्वारा दिए गए कक्ष का लोकार्पण भी किया गया।