Right Banner

फर्जी कम्पनी खोलकर लोगों को लोन व एयरलाईन में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार

 

नोएडा थाना सेक्टर-63 नोएडा पुलिस द्वारा, घटनास्थल  डी-215 बिल्डिंग सेक्टर-63 के तृतीय तल पर ऑफिस नम्बर टी-4, थाना सेक्टर-63 नोएडा से फर्जी कम्पनी खोलकर लोगों को लोन व एयरलाईन में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रूपये की ठगी करने वाले 2 अभियुक्त 1-योगेश शर्मा पुत्र हरेन्द्र शर्मा निवासी ग्राम-खेडा धर्मपुरा, छपरौला, थाना बादलपुर, गौतमबुद्धनगर 2-चन्दन कुमार पुत्र चन्द्रेशवर प्रसाद निवासी ग्राम मांझी, थाना मांझी, जिला छपरा, बिहार वर्तमान पता साझी पब्लिक स्कूल के पास, चोटपुर कॉलोनी, थाना सेक्टर-63 को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 13 डेस्कटॉप कम्प्यूटर, 01 लैपटॉप लेनोवो कम्पनी, 31 मोबाइल फोन, 11 डेबिट कार्ड, 52,000 रूपये नगद, 11 सिम कार्ड, दो गाड़ियां टीयूीव-300 रंग काला रजि0 नं0 यूपी 14 डीएम 8103 व आई-20 रंग सफेद रजि0 नं0 यूपी 16 सीक्यू 6897(सीजशुदा), 03 रजिस्टर, 23 डायरी, 15 फर्जी लोन अपरुवल प्रमाण पत्र /अग्रीमेन्ट/भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की रशीद की छायाप्रति मय चिटबन्दी बरामद की गई है जिसके सम्बन्ध में थाना सेक्टर-63 पर मु0अ0सं0 91/23 धारा 420, 406, 467, 468, 471 भादवि व 66 आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया है। 
अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर बताया कि लोगों को फोन करके लोन देने व एयरलाईन मे नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से लाखों रूपये ठगी करते थे तथा ये जो हमसे गाड़ियां मिली है यह गाड़िया भी लोगों से धोखाधड़ी करके जो पैसे मिले थे उन्हे से खरीदी गयी है। तथा जब से जेवर में एयरपोर्ट स्थापित हुआ है तब से हम लोग जेवर एयरलाईन में नौकरी दिलाने के नाम पर काफी ठगी कर रहे थे।