भाजपा नेता ने नगर पंचायत डाला अधिशासी अधिकारी के खिलाफ किया चक्का जाम
डाला सोनभद्र-स्थानीय डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के सेक्टर बी चौराहा पर भाजपा नेता ने नगर पंचायत डाला बाजार के अधिशासी अधिकारी देवहूति पांडे के अभद्रता व्यवहार को लेकर किया चक्का जाम
बुधवार शाम लगभग साढ़े चार बजे के करीब डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के सेक्टर बी चौराहे पर भाजपा के मनिष तिवारी के नेतृत्व में नगर पंचायत डाला बाजार अधिशासी अधिकारी देवहूति पांडेय के अभद्रता व्यवहार करने पर डाला से ओबरा संपर्क मार्ग को चक्का जाम कर दिया
इस दौरान नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी के द्वारा नगर में विकास कार्य में दोहरी नीति की भूमिका निभाई जा रही और अधिशासी अधिकारी नियमित नगर पंचायत कार्यालय में मौजूद नहीं रहती है जिससे क्षुब्ध होकर चक्का जाम किया गया
इस दौरान भाजपा नेता मनीष तिवारी ने कहा कि बताया कि राकेश जायसवाल के घर से नाला तक लगभग 40 मीटर की नाली निर्माण को लेकर लगभग आठ माह पूर्व टेंडर किया गया है लेकिन आज तक नाली का निर्माण नहीं हो सका है जब इसके बारे में नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी देवहूति पांडेय से पूछा गया तो वह यह अभद्रता व्यवहार करते हुए महिला के नाम पर मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी देने लगी
जिसके उपरांत हम अपने साथीयों के चक्का जाम करने को विवष हुए।इस सूचना पाकर मौके पर पहुंची डाला पुलिस ने समझाने के प्रयास में लगी हुई है। मौके पर नगर पंचायत डाला बाजार कार्यालय के लिपिक ऋषि कुमार द्वारा अधिशासी अधिकारी से टेलिफोनिक वार्ता कराते हुए स्थानीय पुलिस की सहयोग से जाम को खुलवा दिया ।