जिला कारागार का निरीक्षण तथा निरुद्ध महिला बंदियों के मध्य आयोजित किया गया विधिक साक्षरता शिविर
जिला कारागार का निरीक्षण तथा निरुद्ध महिला बंदियों के मध्य आयोजित किया गया विधिक साक्षरता शिविर
नोएडा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन मे तथा माननीय जनपद न्यायाधीश, गौतमबुद्वनगर के दिशा-निर्देशन में तथा राजीव कुमार वत्स, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में दोपहर 12ः30 बजे से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला कारागार निरीक्षण एवं निरुद्ध महिला बंदियों के मध्य विधिक सेवा/ जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिविर में बंदियों को मौलिक अधिकार, निःशुल्क विधिक सहायता आदि विषयों पर विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध कराई गई। शिविर में लीगल एड काउंसिल सिस्टम के बारे में भी बताया गया। शिविर में महिलाओं को उनके मुकदमे की पैरवी के लिए नि:शुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराए जाने के लिए पूछा गया। सभी महिला बंदियों द्वारा बताया कि उनके मुकदमे की पैरवी हेतु अधिवक्ता नामित है। शिविर में जमानत के पश्चात बंध पत्र दाखिल करने में असमर्थ की स्थिति में बंन्ध पत्र, प्रार्थना पत्र पर सुनवाई का अधिकार आदि के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई। शिविर में महिलाओं को खानपान आदि के बारे में पूछा गया सभी के द्वारा अनुकूल उत्तर दिया गया। वर्तमान में जिला कारागार में 75 महिलाएं व उनके साथ 8 बच्चे निरुद्ध हैं।
शिविर में राजीव कुमार वत्स, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ जितेन्द्र प्रताप तिवारी, जेलर, जिला कारागार व जेल स्टाफ एवं चंद्रपाल सिंह, डिप्टी लीगल एड काउंसिल, विपुल यादव, श्रीमती सुजाता, असिस्टेंट लीगल एड काउंसिल व निरुद्ध महिला बंदीगण उपस्थित रहे।