Right Banner

परिवहन विभाग की तरफ से चलेगा विशेष अभियान!

प्रयागराज!
 में परिवहन विभाग की तरफ से चलेगा विशेष अभियान- हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न होने पर 10,000 जुर्माना, यह नंबर प्लेट तभी मिलेगा जब गाड़ी के सभी कागजात सही होंगे। 
इसके लिए चार टीमें भी गठित कर दी गई हैं। दो दिन के अभियान में करीब 40 वाहनों का चालान काटा गया और उनसे जुर्माना भी वसूला गया। आज से और सख्ती बरती जाएगी।

शहर के चौराहों पर टीम हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की जांच करेगी और यह प्लेट न होने की दशा में पहली बार 5,000 रुपए जुर्माना लिया जाएगा। दूसरी बार पकड़े जाने पर यह जुर्माना दोगुनी करते हुए 10,000 रुपए वसूले जाएंगे।

9 लाख वाहनों पर नहीं लगे हैं यह नंबर प्लेट :

ARTO राजीव चतुर्वेदी बताते हैं कि प्रयागराज में 14.67 लाख वाहन हैं। सभी वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने के लिए 30 नवंबर तक की तारीख निर्धारित की गई थी। बाद में यह तारीख बढ़ाकर 15 फरवरी कर दी गई थी। लेकिन इसके बाद भी अभी बड़ी संख्या में लोगों ने यह नंबर प्लेट अपने वाहनों पर नहीं लगवाया है।

अभी तक 5.30 लाख वाहनों पर ही यह HSRP लगाई गई है। बाकी 9 लाख से ज्यादा वाहनों पर यह हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगे हैं। ऐसे वाहनों को चिह्नित किया जाएगा और उनसे 5,000 से 10,000 रुपए तक का जुर्माना लिया जाएगा। राजीव चतुर्वेदी ने कहा, कि हर हाल में यह नंबर प्लेट लगवाना ही होगा।