Right Banner

थरवई थाना क्षेत्र में आज सुबह 10 बजे बेरुई गांव में पास तेज रफ्तार दूध टैंकर ने युवती मौत हो जाती है!

प्रयागराज!
थरवई थाना क्षेत्र में आज सुबह 10 बजे बेरुई गांव में पास तेज रफ्तार दूध टैंकर ने 20 साल की युवती अनारकली को रौंद दिया। युवती की एक्सीडेंट के बाद मौके पर ही मौत हाे गई। टक्कर मारने के बाद चालक दूध टैंकर लेकर मौके से फरार हो गया। युवती के भाई की तहरीर पर थरवई पुलिस ने अज्ञात टैंकर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

रोड पार करते समय हुआ हादसा : थरवई थाना क्षेत्र के ग्राम चकिया धरहरा निवासी प्रवीण कुमार ने पुलिस को प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने के लिए तहीर दी उसके मुताबिक उसकी बहन अनारकली काम के सिलसिले में थरवई जा रही थी। वह अप्पे पर सवार थी। ग्राम बेरुई के पास कुछ सामान लेने वह अप्पे से उतरकर सड़क पार कर रही थी। तभी मंगलम दूध फैक्ट्री का टैंकर सहसों की तरफ जा रहा था। उसकी गति काफी तेज थी। टैंकर ने मेरी बहन को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मेरी बहन अनारकली की मौके पर ही मौत हो गई। टैंकर चालक मौके से फरार हो गया।

ग्रामीणों ने बताया बाइक और स्कूटी की हुई टक्कर : प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मुख्य मार्ग पर बाइक और स्कूटी की टक्कर हुई, जिसमें बाइक सवार को मामूली चोटें आईं और अनारकली की मौके पर मौत हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को 108 एंबुलेंस के जरिए इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया। घटना की सूचना पर थरवई पुलिस मौके पर पहुंच गई। अनारकली के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस और परिजनों के बीच कहासुनी होने लगी। मौके पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए। पुलिसकर्मियों ने समझा-बुझाकर किसी तरह शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। भाई प्रवीण कुमार ने स्कूटी पर सवार होने की बात से इनकार किया है। पुलिस को दी गई तहरीर में अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराया गया है। थरवई के उप निरीक्षक सुखचैन तिवारी ने बताया कि मौके से एक बाइक और एक स्कूटी में टक्कर पाई गई है। दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर थाने लाया गया है। ट्रक चालक मय ट्रक मौके से फरार हो गया है। प्रभारी निरीक्षक लोकेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। स्कूटी किसकी थी उसका पता लगाया जा रहा है। सभी पहलुओं की बारीकी से जांच हो रही है। डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय भेज दिया गया है। अनारकली दो भाइयों में सबसे छोटी थी।