Right Banner

रेहड़ी पटरी वालों ने सीटू के बैनर तले नोएडा प्राधिकरण पर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन अनिश्चितकालीन धरना जारी


 

नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा नियम कानूनों को ताक पर रखकर मनमानी पूर्ण तरीके से रेहड़ी पटरी दुकानदारों को रोजगार करने से रोकने, उन्हें हटाने/ भगाने, उनका सामान तोड़ने फोड़ने व जप्त करने के विरोध में 20 फरवरी को पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन के महामंत्री व सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा के नेतृत्व में वेंडर्स ने नोएडा प्राधिकरण कार्यालय सेक्टर- 6, पर जोरदार प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया। माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार व सीईओ महोदया को सम्बोधित ज्ञापन में जिन वेन्डर्स का अभी तक सत्यापन नहीं हुआ है उनका मौके पर जाकर सर्वे/सत्यापन कर उनके कार्य स्थल के समीप वेन्डिंग जोन बनाकर जगह उपलब्ध कराने तथा जिन वेन्डर्स का सत्यापन हो गया है उनका ड्रा करने, जो वेन्डिंग जोन गलत जगह पर बनाये गये हैं उन्हें वेन्डर्स की सहमति से ऐसी जगह शिफ्ट करने जहां उनका कार्य चल सके। वर्तमान किराया राशि को कम कर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बराबर राशि तय करने तथा कोविड-19 से प्रभावित वर्ष 2020-2021 का किराया माफ करने, जिन वेन्डर्स का गलत तरीके से बिना नोटिस/सूचना दिये लाईसेंस निरस्त किया गया है उसे बहाल करने, जिन वेन्डर्स ने वेन्डिंग जोन बदलवाने के लिए आवेदन दिया हुआ है, उसका निस्तारण करने, पथ विक्रेताओं के सभी संगठनों एसोसिएशनों/यूनियनों से एक-एक प्रतिनिधि को लेकर नगर पथ विक्रय समिति का स्थायी रूप से गठन करने तथा टी0वी0सी0 कमेटी को सभी अधिकार देने, जिन वेंडर्स की रेहड़ी व समान प्राधिकरण कर्मियों द्वारा जप्त किया गया है उसे निशुल्क वापस करने, जुर्माना राशि 50,000 से घटाकर अधिकतम ₹2000 तक करने आदि मांगे की गई है। दिए गए ज्ञापन पर प्राधिकरण के ओएसडी श्री इंदु प्रकाश जी ने यूनियन प्रतिनिधियों को बुलाकर वार्ता किया और मौखिक रूप से समस्याओं के समाधान करने का आश्वासन दिया लेकिन प्रदर्शनकारी लिखित आश्वासन की मांग करते रहे और वार्ता विफल हो गई।
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए सीटू दिल्ली-एनसीआर राज्य अध्यक्ष कामरेड वीरेंद्र गौड़ और रेहड़ी पटरी यूनियन दिल्ली प्रदेश महामंत्री कॉमरेड मोहम्मद शकील ने पथ विक्रेता अधिनियम का उल्लंघन कर प्राधिकरण द्वारा वैंडर्स के उत्पीड़न करने की कार्रवाई की कड़ी निंदा किया और पथ विक्रेताओं की मांगों/ आंदोलन का सीटू की तरफ से पूरा समर्थन व सहयोग का वादा किया। प्रदर्शन को जनवादी महिला समिति की नेता रेखा चौहान, चंदा बेगम, गुड़िया देवी ने भी संबोधित किया
 सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत शर्मा, टीवीसी सदस्य व यूनियन की अध्यक्ष पूनम देवी, मंजू देवी रामेश्वर स्वामी, मोती, हरी गुप्ता,सीटू जिला नेता रामसागर, भीखू प्रसाद, राम स्वारथ आदि ने कहा कि नोएडा प्राधिकरण पथ विक्रेता अधिनियम के तहत व्यवस्थित करने बजाय वेंडर्स के रोजगार पर हमला व उन्हें हटाने/भगाने, उनका सामान तोड़ने- फोडने , सामान व रेहड़ी को जब्त करने की कार्यवाही की जा रही है। जिससेे वेन्डर्स का उत्पीड़न बढ़ा है और उनके समक्ष जीविका चलाने का संकट उत्पन्न हो रहा है। साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उत्पीड़न की कार्रवाई नहीं रुकी और हमारी समस्याओं का समाधान करने का नोएडा प्राधिकरण द्वारा लिखित आश्वासन नहीं दिया जाएगा तब तक प्राधिकरण के समक्ष अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। और  21 फरवरी  को 11:00 बजे फिर नोएडा प्राधिकरण धरना प्रदर्शन के लिए पहुंचेंगे।

ब्रेकिंग न्यूज़