Right Banner

डा0 गुरुप्रसाद को नोडल से हटाए जाने एवं जांच की मांग को लेकर जन अधिकार पार्टी ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र 


रावर्ट्सगंज सोनभद्र - जन अधिकार पार्टी के निवर्तमान मण्डल अध्यक्ष भागीरथी सिंह मौर्य ने आज दिनांक 20 फरवरी 20223 प्रेस को जारी बयान में बताया कि जनपद सोनभद्र में मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के अधिनस्थ डा0 गुरु प्रसाद जिनका लेवल दो हैं व पूर्व का कार्य आपराधिक रहा है जिनको नियम विरुद्ध निजी अस्पताल व झोलाछाप एव पैथोलॉजी का नोडल बनाया गया है।नियमानुसार लेवल दो के डा0 को नोडल  नही बनाया जा सकता परन्तु सोनभद्र में लेवल चार के ड़ा0 को मौजूद रहने के बाद भी लेवल दो के ड़ा0 को नोडल बनाया जाना भ्रस्टाचार को बढ़ावा देना है इसके साथ ही ड़ा0 गुरु प्रसाद अपने प्रथम तैनाती जनपद चंदौली के दौरान फर्जी आर0टी0ओ0 बनकर अवैध धन अर्जित करते हुए पकङे गए थे । दूसरे तैनाती जनपद सोनभद्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल के दौरान कांस्टेबल ( पुलिस ) से मार - पीट का मामला प्रकाश मेंआया था इसके साथ ही NEET पेपर साल्वेयर प्रकरण में भी डा0 गुरु प्रसाद का नाम प्रकाशित हो चुका है इसके वावजूद  भ्रस्टाचार की आकंठ में डूबे ब्यक्ति को इतने महत्वपूर्ण पद पर नियुक्ति करना कहा तक न्याय संगत है ।
आगे श्री मौर्य ने बताया कि ड़ा0 गुरु प्रसाद निजी अस्पतालों एव पैथोलॉजी पर जाकर अवैध धन वसूली करने में मस्त है जो अस्पताल एव पैथोलॉजी संचालक इनका मांग पूरा नही करता उसका अस्पताल सील कर देते है अथवा नोटिस देकर तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने को कह कर चले आते हैं । जब वह संचालक इनका मांग पूरा कर देता है तो यब बात समझ मे नही आता कि वह अस्पताल अथवा पैथोलॉजी दो चार दिन में पुनः उसी रूप में चालू हो जाता है । कब  स्पष्टीकरण आया कब जांच हुई कब कार्यवाही हुई यह किसी को पता ही नहीं चलता  और इस तरह से ड़ा0 गुरु प्रसाद अवैध धन अर्जन करने में मस्त है । पूर्व में ड़ा0 गुरुप्रसाद के विरुद्ध किए गए शिकायतों पर इन्हें नोडल से कई बार हटाया गया था परन्तु कुछ ही दिनों बाद इन्हें बार बार नोडल बना दिया जाता है इससे साबित होता है कि तत्कालीन मुख्य चिकित्साधिकारी गण भी डॉ0 गुरु प्रसाद के अवैध धन अर्जन में कही न कही सामिल रहे है ।
भागीरथी सिंह मौर्य ने बताया कि इस सम्बंध में दिनांक 01 दिसम्बर 2022 , 18 नवम्बर 2022 , एव 03 अक्टूबर 2022 को शिकायती पत्र भेज कार्यवाही की मांग की गई थी परन्तु किसी प्रकार की कार्यवाही नही की गई ।
एक बार पुनःमा0 मुख्य मंत्री जी , मा0 उप मुख्यमंत्री जी / स्वास्थ्य मंत्री श्री बृजेश पाठक जी , प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य , जिलाधिकारी सोनभद्र एव मुख्य चिकित्साधिकारी सोनभद्र को शिकायती पत्र भेज ड़ा0 गुरु प्रसाद को नोडल से तत्काल हटाकर इनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए   गुरु प्रसाद व उनकी पत्नी एव   पुत्र पुत्रियों के नाम अवैध रूप से अर्जित की गई चल अचल संपत्ति की जाँच कराकर विधि अनुरूप कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है जिससे जनपद वासियो को सस्ती एव बेहतर चिकित्सा प्राप्त हो सके ।
आगे भागीरथी सिंह मौर्य ने कहा की शिकायती पत्र को संज्ञान में लेकर मा0 उप मुख्य मंत्री जी ने सोनभद्र के मुख्य चिकित्साधिकारी को निलंबित कर सोनभद्र की आम जनता को राहत देने व भ्रस्टाचार पर अंकुश लगाए जाने का जो काम किया है वो काबिले तारीफ है परन्तु नोडल गुरु प्रसाद एवं भ्रस्टाचार में लिप्त मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय सोनभद्र के अन्य चिकित्सको एव कर्मचारियों के विरुद्ध जब तक कार्यवाही नही होती तब तक जनपद वासियो को शासन की योजनाओं का लाभ एवं गुनवक्तयुक्त स्वास्थ्य सुविधा मिल पाना मुश्किल है ।
भवदीय 
भागीरथी सिंह मौर्य 
मो0  88877 89601