प्रयागराज : बारा के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में बाइक और स्कूटी में आमने-सामने भिड़ी, एक्सीडेंट में 2 युवकों की हालत गंभीर, शराब के नशे में धुत थे दोनों...
शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के नारीबारी पुलिस चौकी से महज दो किलोमीटर की दूरी पर बीती रात तेज रफ्तार बाइक सवार सामने से आ रही बाइक में जा टकराए। जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों से मिली एक्सीडेंट की सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा घायल युवकों को इलाज के लिए पास के निजी अस्पताल में ले जाया गया।
जहां एक्सीडेंट में घायल युवक शुभम सिंह पुत्र पुष्पराज सिंह निवासी मैदा के द्वारा बताया गया कि वह अपने साथी गौरव सिंह पुत्र सुधाकर सिंह को नागपुर जाने के लिए बस पकड़ाने के लिए नारीबारी जा रहे थे। तभी गलत दिशा से आ रही दूसरी बाइक चालक ने लापरवाही से उनकी स्कूटी गाड़ी में टक्कर मार दी।
नशे के कारण हुआ एक्सीडेंट : जिससे वह लोग गंभीर रूप से घायल हुए। वही घायलों का इलाज करने वाले चिकित्सक ने बताया की घायल दोनों युवक काफी मात्रा में शराब पिए हुए हैं। जिसके कारण वह काफी नशे में है। वही गौरव सिंह पुत्र सुधाकर सिंह का एक पैर टूट गया है।
चौकी प्रभारी ने दोनों को भेजा अस्पताल : एक्सीडेंट की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी नारीबारी संतोष सिंह के द्वारा बताया गया कि एक्सीडेंट में घायल युवक कौंधियारा थाना क्षेत्र के मैदा गांव के रहने वाले हैं। जिसकी जानकारी घायल युवकों के परिजनों को भी दे दी गई है।
शाम के समय बढ़ीं एक्सीडेंट की घटनाएं : घायलों का नारीबारी में ही स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। जबकि देखा जाए तो शराब के नशे में धुत होकर बाइक चलाने वाले युवकों की वजह से आए दिन शाम के वक्त एक्सीडेंट की घटनाएं हो रही है।