Right Banner

जेलर गिरीश कुमार ने संस्था का उनकी इस पहल के लिए धन्यवाद 

लखनऊ,/ऑल इंडिया पयाम ए इंसानियत फोरम लखनऊ की अयोध्या यूनिट की तरफ़ से जिला कारागार अयोध्या में क़ैदियों में स्वछता को लेकर एक नहाने वाला साबुन ,एक कपड़े धोने वाला साबुन ,एक दंतमंजन और एक एक दांत साफ करने वाला ब्रश वितरित किया गया । जेलर गिरीश कुमार ने संस्था का उनकी इस पहल के लिए धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ऑल इंडिया पयाम ए इंसानियत फोरम विगत कई वर्षों से मानवता की सेवा में कार्यरत संस्था है और समाज में एकता और भाईचारे के उद्देश्य को पुरा करने के लिए लगातार प्रयासरत रहती है,  मैं इस संस्था की कार्यशैली से काफी प्रभावित हूं क्योंकि ये संस्था समाज में ऊंच नीच जात पात और धर्म का फर्क किए बिना सिर्फ मानवता की सेवा करती रहती है । आज इस तरह के काम करने वाली संस्थायें बहुत कम हैं हमें एक बेहतर समाज के लिए इस तरह की संस्थाओं का हौसला भी बढ़ाना चाहिए । इससे हमारा देश और समाज दोनों उन्नति के शिखर पर पहुंच जायेंगे । वहीं इस मौके पर संस्था की तरफ़ से संबोधित करते हुए मौलाना आसिम  नदवी ने कहा कि एक बेहतर समाज बनाने के लिए हम सबको आपस में प्यार और भाईचारे के साथ मिलकर काम करना होगा । जो इस वक्त हमारे समाज के लिए बहुत ही आवश्यक है साथ ही उन्होंने कहा कि जो इंसान किसी दूसरे इंसान का दर्द महसूस नहीं करता है वो इंसान ही कहलाने के लायक नहीं है। इस मौके पर संस्था के कोऑर्डिनेटर शफीक़ चौधरी ने आए हुए सभी मेहमानों का शुक्रिया भी किया । इस मौके पर सय्यद मुज़फ्फरुल हक़ , सय्यद अक़ील और खालिद के साथ ही संस्था की पुरी टीम मौजूद रही ।