Right Banner

स्टार्ट-अप से अपने नवाचारों को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करता है-मण्डल रेल प्रबंधक

(शीतल निर्भीक ब्यूरो)
वाराणसी।बनारस कोचिंग डिपो में सोमवार को अपराह्न 16:00 बजे मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय द्वारा भारतीय रेलवे पर परिचालन दक्षता और संरक्षा में सुधार हेतु नवाचार संस्कृति को बढावा देने में सहायक स्टार्टअप प्रदर्शनी का उद्घघाटन फीता काटकर किया। इसके साथ ही  मंडल रेल प्रबंधक ने बनारस कोचिंग डिपो में नव स्थापित पिट व्हील लेथ यूनिट का भी शुभारंभ बटन दबाकर किया।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने कहा की बनारस कोचिंग डिपो परिसर में एक स्टार्ट-अप प्रदर्शनी का आयोजन रेलवेअधिकारियों को स्टार्ट-अप समुदाय में विकसित की जा रही नवीनतम तकनीकों नवाचारों के बारे में जानकारी हासिल करने का अवसर प्रदान करेगा। जिससे रेलवे अधिकारियों को अपनी समस्याओं को हल करने में मदद मिलेगी। 

उन्होंने कहा कि कोचिंग डिपो में नित नई-नई समस्याओं के निवारण हेतु तकनीकी सहयोग के लिए यह बैठक अनिवार्य है।जिससे हमारे रेल कर्मचारी को इसकी प्रशिक्षण दिया जा सके। बनारस डिवीजन में यह पहली पहल है। इस आयोजन का उद्देश्य संभावित सहयोग के अवसरों पर चर्चा करने के लिए स्टार्ट-अप और रेलवे अधिकारियों को एक साथ लाना व स्टार्ट-अप को अपने नवाचारों को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करना है।

इस दौरान स्वागत करते हुए वरिष्ठ मंडल यांत्रिक प्रबंधक (कैरेज एण्ड वैगन) सत्यप्रकाश श्रीवास्तव ने बताया की भारतीय रेलवे नवाचार नीति विगत  21/4/22 उद्यमियों और स्टार्टअप द्वारा विकसित नई नवीन तकनीकों का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करती है। भारतीय रेलवे पर परिचालन दक्षता,संरक्षा एवं सुरक्षा में विकास के उद्देश्य से रेलवे में तकीनीकी नवाचार संस्कृति को बढ़ावा देना है।

इस अवसर पर उद्घाटित फोर पिट व्हील लेथ यूनिट के लग जाने से बनारस कोचिंग डिपो में अनुरक्षित होने वाली गाड़ियों के कोचों के पहिये बिना खोले मेनटेन किये जा सकेंगे जिससे अनुरक्षण समय मे बचत होगी। गाड़ियाँ शीघ्र ही संचलन योग्य बनाई जा सकेंगी। इसके पूर्व व्हील लेथ मेंटेनेंस के लिए कोचों को गोरखपुर भेजना पड़ता था जिसमें बहुत समय लगता था । बनारस कोचिंग डिपो में।स्थापित इस पिट व्हील लेथ शेड में पूरा कोच भेजा जाएगा जिसके सभी पहियों की जाँच और अनुरक्षण का कार्य 4 घंटे के भीतर सम्पन्न हो जाएगा।

इस दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक (आपरेशन)ज्ञानेश त्रिपाठी,अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा)राहुल श्रीवास्तव,चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर(गतिशक्ति)कौशलेश सिंह,वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर,एसपी श्रीवास्तव वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर,अलोक केशर, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, संजीव शर्मा,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (कर्षण),पंकज केशरवानी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य)आर एन सिंह, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर रजत प्रिय,वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी समीर पॉल,वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक श्रीमती प्रीती वर्मा,कोचिंग डिपो अधिकारी विनीत रंजन समेत बनरस कोचिंग डिपो के सभी वरिष्ठ पर्यवेक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।