Right Banner

सरस मेले में किया वर्कशॉप का आयोजन महिला समूहों को सिखाए प्रोमोशन और मार्केटिंग के गुर हिमाचल के मशहूर फॉक डांस ने सरस मेले की बढ़ाई रौनक

नोएडा ग्रामीण विकास मंत्रालय एवं राष्ट्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज संस्थान द्वारा आयोजित सरस आजीविका सरस मेले में पांचवें दिन एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया। सेक्टर-33ए स्थित नोएडा हाट के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित प्रोमोशन एंड मार्केटिंग ऑफ रूरल प्रोडक्ट‌्स थ्रो सोशल मीडिया नामक वर्कशॉप के माध्यम से देशभर के विभिन्न राज्यों से आई समूह की बहनों को प्रोमोशन एवं मार्केटिंग के तरीके बताए गए। यहां सोशल मीडिया विशेषज्ञ कुमार गिरीश ने बताया कि आप अपने उत्पादों को किस तरह से प्रोमोट करेंगी ताकि उनकी सफल मार्केटिंग हो सके। साथ ही यहां ऑनलाइन मार्केटिंग करने की भी जानकरी दी गई। उन्होंने बताया कि आज का युग सोशल मीडिया का युग है। आप लोगों को इसके प्रति भी जागरूक होने की जरूरत है। सोशल मीडिया के माध्यम से आजकल बहुत सारी मार्केटिंग की जा रही है। आप भी इसका उपयोग कर अपने कारोबार में तरक्की कर सकती हैं। इसके अतिरिक्त आप अमेजन सेलर के रूप में रजिस्ट्रेशन करें, इसका भी लाभ आपको मिलेगा। साथ ही फ्लिपकार्ट पर सेलर कैसे बनें, यह भी जानने की जरूरत है। इस अवसर पर सभी को नायका, मिंत्रा, मीशो, इंडिया मार्ट, शॉप क्लूज, पेटीएम तथा व्हाट्सअप की भी जानकारी दी गई। वर्कशॉप में मुख्य रूप से  एनआईआरडीपीआर के असिस्टेंट डायरेक्टर चिरंजीलाल कटारिया, नीरू गुप्ता, सुरेश प्रसाद तथा नीना कपूर आदि उपस्थित रहे।
   
मंगलवार को मेले में पांचवें दिन हिमाचल प्रदेश के कलाकारों ने मंच पर सुप्रसिद्ध फॉक डांस की प्रस्तुति दी। अपनी कला के शानदार प्रदर्शन से हिमाचल के कलाकारों ने यहा उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। इसके साथ ही बुधवार, 22 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के कलाकार वहां के प्रसिद्ध लोकनृत्य रॉक डांस की प्रस्तुति देंगे। वहीं मंगलवार को यहां विभिन्न राज्यों के आकर्षक उत्पादों की जमकर खरीददारी की गई। मध्य प्रदेश की प्रेमबाई के समूह वंदना एसएचजी के हैंडीक्राफ्ट उत्पाद डेकोरेटिव आइटम्स लोगों को खासे पसंद आए। एमपी के ही राधाबाई के समूह की हैंडलूम चंदेहरी साड़ी महिलाओं की पसंद बनी है। साथ ही उड़ीसा से सत्यभामा साहू समूह के हैंडलूम कॉटन सूट तथा साड़ी और महाराष्ट्र से कविता भागवत के जय सेवालाल समूह के स्नेक्स और पापड़ लोगों को लुभा रहे हैं। जबकि उत्तर प्रदेश के खुर्जा से शाहजहां के जयभीम समूह की हैंडीक्राफ्ट पाॅट्री ग्रहणियों की पसंद बनी है। इसके साथ ही विभिन्न राज्यों के महिला समूहों के द्वारा निर्मित उत्पादों की भी लोगों ने जमकर खरीददारी की। हैंडीक्राफ्ट, ज्वैलरी और होम डेकोर के प्रोडक्ट्स के रूप में आंध्र प्रदेश की पर्ल ज्वैलरी, वूडन उत्पाद, आसाम का वाटर हायजिनिथ हैंड बैग और योगामैट, बिहार से लाहकी चूड़ी, मधुबनी पेंटिंग और सिक्की क्राफ्ट्स, छत्तीसगढ़ से बेलमेटल प्रोडक्ट्स, मडमिरर वर्क और डोरी वर्क गुजरात से, हरियाणा, का टेरा कोटा, झारखंड की ट्राइबल ज्वैलरी, कर्नाटक का चन्ननपटना खिलौना मेले में उपलब्ध हैं।