Right Banner

ट्रांसफार्मर जलने से यूपी बोर्ड के छात्र व छात्राओं एवं ग्रामीणों को हो रही परेशानिया।


1912 सूचना देने पर भी नहीं बदला गया ट्रांसफार्मर
डाला सोनभद्र- स्थानीय डाला नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर एक धौढा टोला में ट्रांसफार्मर जलने से रहवासी समेत यूपी बोर्ड के छात्र छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं जिम्मेदार अधिकारी के मौन को लेकर रहवासियों ने विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया।
मंगलवार दोपहर दो बजे के करीब पर डाला नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक धौढा टोला के रहवासियों ने शिकायत विद्युत विभाग के टोल फ्री नंबर 1912 पर सुचना देते के वावजूद भी विभाग के द्वारा संतोष जनक आश्वासन नहीं मिलने पर रहवासियों ने ट्रांसफर जलने के तीन दिन बाद विजली विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर विरोध जताया।
वहीं रहवासियों ने कहा कि हमारे बच्चों का यूपी बोर्ड की परीक्षा चल रही है और घर में अंधेरा होने से हमारे बच्चों को पढ़ाने लिखने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही रोज मर्रा की जरूरत में भी विजली नहीं होने से परेशानियां बढ़ गई है
वहीं विरोध प्रदर्शन करते हुए लोगों ने कहा कि हमारे यहां दश केबी का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है और लगभग 45 से 50 कनेक्शन का लोड है जिसके कारण हमारे यहां का ट्रांसफार्मर बार बार जल जाता है जिसको लेकर हम रहवासियों ने 25 केबी का ट्रांसफार्मर बदलवाने को लेकर कई बार बार विजली विभाग कार्यालय पर जाकर शिकायत के साथ लिखित रूप से अवगत करवाया गया लेकिन अभी तक कई वर्ष बित गए हैं लेकिन अभी तक दश केबी का ट्रांसफार्मर बदला नहीं गया है 
हम लोग जिलाधिकारी महोदय जी आग्रह करते हुए मांग करते हैं कि हमारी परेशानी को देखते हुए  जल्द से जल्द 25 केबीए ट्रांसफार्मर लगवाया जाएं।
इस दौरान संतोष पासवान रवि पासवान लल्लन चौधरी दिनेश पटेल बीच-बीच केश्वर रहमत अली दशरथ चौधरी सुशीला पटेल सुनैना मुन्नी फुल कालो देवी रीता देवी चिंता देवी गीता लालती देवी सुशीला देवी अशोक भारती के साथ अवधेश चौहान शामिल रहे।