Right Banner

अग्नि आपदा जोखिम न्यूनीकरण करने हेतु जन जागरूकता अभियान 

लखनऊ /पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश अग्निशमन तथा आपात सेवा लखनऊ महोदय के आदेश के अनुपालन के क्रम में पुलिस आयुक्त पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक निरीक्षक उत्तर प्रदेश अग्निशमन  तथा आपात सेवा महोदय के निर्देशानुसार मंगेश कुमार मुख्य अग्निशमन अधिकारी लखनऊ के पर्यवेक्षण में  शिवदरस प्रसाद अग्निशमन अधिकारी गोमती नगर लखनऊ द्वारा सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल गौरव विहार चिनहट लखनऊ के छात्र-छात्राओं एवं अध्यापक गण आग से बचाव, आग बुझाने एवं अग्निशामक उपकरणों को चलाने का प्रशिक्षण दिया गया। झुग्गी झोपड़ी में आवासित सहित लोगों को जो विजय खण्ड ,जुग्गौर, चिनहट, सिकंदरपुर खुर्द चिनहट, के लोगों को आग बुझाने, आग से बचाव एवं सुरक्षित जीवन शैली विकसित करने के साथ-साथ आर .एस डी.समर्पण हॉस्पिटल, फार्मासिस्ट, नर्सिंग कॉलेज एवं पैरामेडिकल साइन्स, देवा रोड चिनहट लखनऊ के छात्र-छात्राओं एवं वहां के अध्यापकों सहित अन्य स्टाफ को विभिन्न प्रकार के अग्नि दुर्घटनाओं पर नियंत्रण लगाने और अग्नि निवारण कर अग्नि सुरक्षा व्यवस्था करते हुए अग्नि आपदा जोखिम न्यूनीकरण करने हेतु प्रशिक्षण दिया।
श्री प्रसाद अग्निशमन अधिकारी गोमती नगर द्वारा छात्र छात्राओं को एलपीजी गैस के खतरे को विस्तृत बताते हुए एलपीजी गैस सिलेंडर में गैस रिसाव से अग्नि दुर्घटना होने की दशा में फायर एक्सटिंग्विशर से आग बुझाने के साथ-साथ जुगाड़ पद्धत से आग बुझाने का प्रशिक्षण दिया गया। जैसे प्लास्टिक की बाल्टी, भीगे हुए बोरे एवं भीगा हुआ मोटे कपड़े से आग को बुझा कर आग बुझाने का प्रदर्शन कराया गया और अग्नि दुर्घटना में आग और धुएं में फंसे व्यक्ति को  सुरक्षित बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थान पर लेजाने हेतु स्ट्रेचर ड्रिल भी कराई गई।
हॉस्पिटल बिल्डिंग होटल भवन एवं स्कूल बिल्डिंग को बनाने में ढांचागत सुरक्षा का विशेष ध्यान देने पर बल दिया गया और बताया गया कि उपरोक्त भवनों को चौड़ी सड़क पर बनाया जाए भवन निर्माण से पूर्व आर्किटेक्ट से नेशनल बिल्डिंग कोड आफ इंडिया 2016 की मानक के अनुरूप मानचित्र तैयार कर उत्तर प्रदेश अग्निशमन तथा आपात सेवा विभाग से मानचित्र अनुमोदित कराकर जीवन सुरक्षित एवं राष्ट्रीय संपत्ति बचाने हेतु मानक के अनुरूप अग्निशमन सुरक्षा उपकरणों को भवन में स्थापित करा कर ही उसका संचालन कराया जाना जन-धन हानि के दृष्टिकोण से अनिवार्य होगा। सुरक्षित जीवन शैली विकसित करते हुए ढांचागत सुरक्षा, चेतावनी पद्धति उपकरण एवं अग्नि शमन सुरक्षा उपकरणों को भवनों की उपयोगिता के अनुरूप व्यवस्था करा कर अग्नि आपदा जोखिम को न्यूनीकरण करने में विशेष योगदान मिलेगा और अग्नि दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण लगाने में सफलता मिलेगी।
प्रशिक्षण के दौरान सिद्धांत पब्लिक स्कूल के प्रबंधक  विजय कुमार मिश्रा प्रधानाचार्य रश्मि सिंह और अध्यापक वंदना सिंह सुरभि सिंह सहित अनेक अध्यापक उपस्थित रहे तथा जिन छात्रों द्वारा आग बुझाने का प्रदर्शन किया गया। वो निम्न प्रकार उस्मान खान, वेदांत मिश्रा गजेंद्र यादव एवं आकाश उपाध्याय।
आर.एस.डी. समर्पण हॉस्पिटल फार्मासिस्ट, नर्सिंग कॉलेज एवं पैरामेडिकल साइन्स, देवा रोड चिनहट लखनऊ के चेयरमैन डॉ.आर. एस .दुबे ,प्रधानाचार्य, प्रशासनिक अधिकारी  आर .के .तिवारी, स्टेट ऑफिसर  ए.के. पाठक , अध्यापक  मनीष मिश्रा, डॉ कुलदीप चौहान, डॉ रवि मिश्रा, डॉ नेहा मिश्रा, सहित बीमा स्टेशन में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं का नाम निम्न प्रकार है अमित कुमार,प्रियंका ,शेखर सैनी ,अब्दुल अब्बास,पूजा ,दीप्ति शुक्ला ,नीरज एवं सुरेंद्र मिश्रा सम्मिलित थे।
उपरोक्त प्रशिक्षण में लगभग 900 छात्र छात्राओं ने आग से बचाव आग बुझाने एवं अग्निशमन उपकरणों को चलाकर आग बुझाने का प्रशिक्षण प्राप्त किया।