Right Banner

पावर प्लांट सीमेंट फैक्ट्री के सामने लगता है भीषण जाम


शंकरगढ़ राम भवन चौराहे पर लगा भीषण जाम, जाम का कारण पावर प्लांट में आने जाने वाली सीमेंट की क्लिंकर व हाइवा गाड़ियां जोकि दिन रात चलती रहती हैं प्रदूषण जोरों पर फैला है बाइक सवार होते हैं धूमिल शासन प्रशासन है मौन जिनका कोई नियम कानून नहीं है जिससे आम जनमानस व स्कूली बच्चों को काफी दिक्कत होती है शासन प्रशासन से यह अनुरोध है कि इन गाड़ियों का एक निश्चित रूट व एक निश्चित समय निर्धारित कर दिया जाए ताकि यह समस्या और जटिल रूप ना ले सके अथवा कोई बड़ी घटना दुर्घटना ना हो प्राप्त जानकारी के अनुसार इन बड़ी गाड़ियों को हाईवे से होकर जाना चाहिए परंतु यह गाड़ियां हाईवे का टोल बचाने के कारण शंकरगढ़ से नारीबारी लिंक रोड का रास्ता अपनाते हैं जिससे उमापुर टोल टैक्स व गन्ने टोल टैक्स की चोरी करते हुए सरकार के राजस्व को चूना लगाते हैं।*

खास रिपोर्ट बारा संवाददाता राकेश मिश्रा आधुनिक समाचार