Right Banner

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास कार्यों के 37 बिंदुओं के प्रगति की समीक्षा बैठक सम्पन्न

योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता स्वीकार्य नहीं-जिलाधिकारी

     प्रयागराज  जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में सोमवार को संगम सभागार में विकास प्राथमिकता वाले 37 बिंदुओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने जल निगम के कार्यों की समीक्षा करते हुए कराये गये कार्यों का टीम गठित कर सत्यापन कराये जाने का निर्देश दिया है। पेंशन योजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को पेंशनरों का सत्यापन कराते हुए पेंशन का भुगतान किए जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने बनाये गये शौचालयों के निर्माण की गुणवत्ता का सत्यापन कराने तथा पात्र लाभार्थिंयों को शौचालय दिए जाने के निर्देश दिए है।  जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियंता सिंचाई नहर प्रखण्ड को रोस्टर के अनुसार निर्धारित समय पर नहरों में टेल तक पानी पहुंचाये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है।
     जिलाधिकारी ने डीसी मनरेगा को स्मृति वाटिका में मियावाकी कराके ही और वृक्षारोपण कराये जाने के लिए कहा है। कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सोलर पम्पों के आवंटन एवं उसके सर्विश स्टेशन के संचालन के बारे में जानकारी लेते हुए और सर्विश स्टेशन बढ़ाये जाने के लिए उप निदेशक कृषि को निर्देशित किया है। पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निराश्रित गोवंशों के टीकाकरण का कार्य शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने का निर्देश मुख्य पशुचिकित्साधिकारी को दिया है। उन्होंने छुट्टा घूमने वाले गोवंशों को अनिवार्य रूप से गोसंरक्षण केन्द्रों में संरक्षित किए जाने के निर्देश दिए है।
      स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के तहत कितने लोगो को लाभान्वित कराया जा चुका है, इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है। उन्होंने हेल्थ एण्ड वेयरनेस सेंटर के निर्माण कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने अस्पतालों में दवाओं, चिकित्सकों एवं एम्बुलेंस की स्थिति के बारे में जानकारी लेते हुए निरंतर आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित बनाये रखने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने सामुदायिक शौचालय के निर्माण कार्यों को खण्ड विकास अधिकारी से सत्यापन कराये जाने के लिए कहा है।
      जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी तथा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत निर्माणाधीन आवासों को शीघ्रता से पूर्ण किए जाने की कार्रवाई सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है। बैठक में जिलाधिकारी ने पाइप पेयजल योजनाओं, खाद्यय सुरक्षा, सामूहिक विवाह, कन्या सुमंगला योजना, पेंशन योजनाओं एवं ओ0डी0ओ0पी0 में किए जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की। जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को योजनाओं का क्रियान्वयन पारदर्शी ढंग से लक्ष्य के सापेक्ष कराये जाने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि, ज्वाइंट मजिस्टेट श्री सार्थक अग्रवाल, जिला विकास अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी जितेन्द्र कुमार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।