Right Banner

मेला पुलिस का सराहनीय कार्य,गुमशुदा बच्चे को उनके परिजनो से मिलाया। 

 प्रयागराज माघ मेला 2023 में त्रिवेणी की धारा में डुबकी लगाने प्रतिदिन काफी संख्या में श्रद्धालु माघ मेला आते है और गंगा स्नान करके हनुमान जी का दर्शन करते हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में समुचित पुलिस प्रबंध किए गए है और पुलिस बल के द्वारा श्रद्धालुओ/स्नानार्थियो के जान माल की सुरक्षा हेतु निरंतर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।                  
   माघ मेला में इसी दौरान दिनांक 08.01.2023 को जितेंद्र सोनी पुत्र बद्री सोनी निवासी ग्राम हनुमना थाना हनुमना रीवा मध्य प्रदेश सुबह 7 बजे अपनी माता किशोरी सोनी के साथ संगम स्नान के लिए जा रहे थे कि त्रिवेणी मार्ग संगम लोवर चौराहे के पास अपनी माता से अचानक बिछड़ गए,किशोरी सोनी द्वारा अपने पुत्र की काफी खोजबीन के बाद निराश होकर आस पास के व्यक्तियो से पूछ पूछ कर थाना झूंसी माघ मेला पहुंचकर सूचना दी जाती हैं  उक्त सूचना को तुरंत संज्ञान में लेकर थाना प्रभारी ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया और पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से एनाऊंस कराया गया। आस पास ही भटक रहे जितेंद्र को जब पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से बार बार अपने नाम की आवाज सुनाई पड़ रही थी तो व्याकुल होकर आस पास देखने पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के पास पहुंच कर अपनी बात बताई,जितेंद की बात को सुनकर उसे संज्ञान में लेते हुऐ ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ने जितेंद्र को साथ में लेकर उसे थाना झूंसी पहुंचाया। जहां जितेंद्र अपनी मां को देखकर भावुक हो गया और मां अपने पुत्र को पाकर गदगद हो गई। प्रभारी झूंसी के अथक प्रयासो से माता अपने पुत्र से 5 घंटे बाद मिल सकी। जितेंद्र की मां द्वारा पुलिस के मानवीय कार्य की प्रशंसा की गई और कोटी कोटी आभार व्यक्त किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक माघ मेला डॉ राजीव नारायण मिश्र IPS द्वारा द्वारा प्रभारी झूंसी के कार्यों की प्रशंसा की गई व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।