Right Banner

थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा, जान से मारने की नियत से फायर करने वाले 04 अभियुक्त गिरफ्तार,

थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा, जान से मारने की नियत से फायर करने वाले 04 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक तमंचा 315 बोर बुलेट का टुकडा व घटना में प्रयुक्त गाडी स्कार्पियो बरामद।
आधुनिक समाचार
संजय शुक्ला बिसरख 
आज दिनांक 09.01.2023 को थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-23/2023 धारा 307/427 भादवि के अंतर्गत अल्फा-1 क्षेत्र में की गयी फायरिंग की घटना के सम्बन्ध में 04 अभियुक्तों 1.आदित्य भाटी 2. ईशान रावत 3. कुलदीप सिह 4. भानू चौहान को अल्फा 1 से गिरफ्तार किया गया, कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 तंमचा 315 बोर, गोलीबारी में चली बुलेट का टुकडा व घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो कार बरामद हुयी है। 
दिनांक 08.01.2023 को रात्रि में ईशान रावत, कुलदीप सिह ,भाऩू चौहान व संदीप एक काले रंग की स्कार्पियो रजि0न0 यूके 07 एफजे 5050 से देहरादून से अपने दोस्त के यहाँ प्राइवेट गेस्ट हाउस में आये थे जहाँ पर हार्न बजाने को लेकर सामने वाले मकान बी 118 के प्रथम तल से वादी का लडका आया जिसने अभियुक्तों से हार्न से डिस्टर्ब होने की बात कही, जिस पर अभियुक्तों संदीप,दीपू,भानू चौहान,कुलदीप, ईशान, आदित्य सभी बाहर आ गये जिनमें से अभियुक्त संदीप ने पिस्टल निकाली और आदित्य भाटी ने तमंचा निकाला और कमरे से बाहर आकर वादी के घर बी 118 पर आदित्य ने तमंचे से फायर कर दिया। अभियुक्त संदीप ने पिस्टल चलायी तो नहीं चली। 

अभियुक्तों का विवरणः

1.आदित्य भाटी पुत्र श्री जयवीर सिह भाटी निवासी रानी नगला थाना हस्तिनापुर जिला मेरठ  हाल पता बी 56 अल्फा 1 ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर 
2.ईशान रावत पुत्र दर्शन रावत निवासी फेस न07 मियाबाला थाना डोरी वाला जिला देहरादून
3.कुलदीप सिह ओमपाल सिह निवासी म0न0 192 रामबाग मवाना थाना मवाना जिला मेरठ
4.भानू चौहान पुत्र राजसिह चौहान निवासी 3222 मोहल्ला मुन्नालाल चौहान चौक मबाना थाना मबाना जिला मेरठ

पंजीकृत अभियोग का विवरण

1.मु0अ0सं0-23/2023 धारा 147/148/149/307/427/188 भादवि थाना बीटा-2 गौतमबुद्धनगर
2.मु0अ0सं0-24/2023 धारा 3/25/27 आयुध अधिनियम थाना बीटा-2 गौतमबुद्धनगर

बरामदगी का विवरण

1. एक तमंचा 315 बोर 
2. बुलेट का टुकड़ा 
3.घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो गाडी नं- यूके 07 एफ जे 5050

मीडिया सेल
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।