बलिया मे जमीन के बूते खूनी हमला!
बलिया मे जमीन के बूते खूनी हमला!
लाठी-डंडे व रम्मा से हमला कर वृद्ध को को मौत के घाट उतारा!
(शीतल निर्भीक ब्यूरो)
बलिया।जिले के फेफना थाना क्षेत्र के मिड्ढा गांव के हरिजन बस्ती में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में सोमवार की करीब 11:00 बजे दिन मे मारपीट के दौरान खूनी संघर्ष हो गया। ।जिसमें जमकर लाठी-डंडे व धारदार हथियार चले। इसमें एक पक्ष के गोपाल राम 70 पुत्र स्वर्गीय त्रिवेणी राम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनकी बहू गौतमी देवी 50 पत्नी सुरेश राम तथा नाती चंदन राम 22 पुत्र सुरेश राम गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया,जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
बताया जाता है कि कि मृतक का एकलौता पुत्र सुरेश राम लुधियाना में काम करता है।आसपास के लोगों ने मृतक के पुत्र व पुलिस को सूचना दे दी है। आरोपी घर का ताला बंद करके फरार हो गए हैं। बताया जा रहा है कि मृतक गोपाल राम एवं बिकाऊ राम के बीच काफी दिनों से जमीन विवाद चल रहा था। जिसको लेकर सोमवार की सुबह विवाद हो गया। जिसमें बिकाऊ राम के परिवार के लोगों ने वृद्ध को मार-पीटकर हत्या कर दिया।जबकि बहू एवं नाती को गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त घटना को लेकर पुरानी रंजिश बताई जा रही है। लोग तरह-तरह की अटकलें भी लगा रहे हैं