Right Banner

शहीद राजबहादुर को दी गई श्रद्धांजलि,वीरांगना मुरला देवी की प्रतिमा का हुआ अनावरण  
--------------------------
न्यूज स्टैण्डर्ड
     डॉ०रणजीत सिंह
 प्रतापगढ़।विकास खंड लक्ष्मणपुर की ग्राम पंचायत बरापुर भीख,सराय रानी में 1962 के भारत-चीन युद्ध के अमर शहीद राज बहादुर यादव को उनके शहादत दिवस पर हार्दिक श्रद्धांजलि दी गई तथा उनकी की धर्मपत्नी वीरांगना मुरला देवी की मूर्ति का अनावरण किया गया।
                शहीद के पुत्री मालती यादव सेवानिवृत्त प्रधानाचार्या राजकीय इंटर कॉलेज तथा पुत्र टी0पी0 यादव सेवानिवृत्त वरिष्ठ प्रबंधक बैंक के संयोजन में शहीद के शहादत दिवस पर एक भव्य श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन शहीद स्मारक बरापुर भीख,सराय रानी में किया गया।इस अवसर पर 2 वर्ष पूर्व गोलोकवासी शहीद की पत्नी मुरला देवी की मूर्ति का अनावरण भी किया गया।   
               समारोह में सेवानिवृत्त सैनिक बी0डी0सिंह,मथुरा प्रसाद यादव प्रधान बासूपुर,डी0पी0 यादव शाखा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक,कमला यादव,साबिर अली प्रधान पतुलकी,हरी लाल यादव,शहीद के पौत्र द्वय अभिषेक सिंह यादव एवं विवेक सिंह यादव,संजय यादव,अब्दुल समद,लाल मणि यादव सहित बहुत सारे लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और विचार व्यक्त किए।
राष्ट्रीय कवि डॉ०रणजीत सिंह ने शहीद राजबहादुर पर लिखी कविता द्वारा उन्हें काव्यांजलि अर्पित की।उनका आयोजन समिति द्वारा सारस्वत सम्मान किया गया।समारोह का संचालन पूर्व उप निरीक्षक उत्तर प्रदेश पुलिस राजेंद्र यादव ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी राम कुमार यादव ने शहीद के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रित क्षेत्रीय विधायक जीत लाल पटेल 12बजे दोपहर से शुरू हुए समारोह में 2 बजे अपराह्न तक नहीं पहुंँच सके थे। समारोह का संचालन सेवानिवृत्त उप निरीक्षक उत्तर प्रदेश पुलिस राजेंद्र यादव ने किया।