कई दिन से फंसे हुए यात्री ठंडी एवं कोहरा के कारण ट्रेन मे
प्रयागराज!
कई दिन के बाद शनिवार को भले ही प्रयागराज में धूप निकली हो, लेकिन दिल्ली, एनसीआर और पश्चिमी यूपी में देर रात पड़े कोहरे की वजह से तमाम ट्रेनों का संचालन गड़बड़ा गया। वीआईपी ट्रेन प्रयागराज एक्सप्रेस की बात करें तो उसका इंतजार करते-करते शाम हो गई। सुबह सात बजे आने वाली यह ट्रेन शाम तकरीबन चार बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंच सकी। इसके अलावा कई अन्य ट्रेनें भी घंटों विलंब से पहुंचीं। इस वजह से यात्रियों को काफी परेशानी हुई।
मौसम की मार एक बार फिर से हवाई और रेल संचालन पर पड़ी है। शनिवार सुबह दस बजे के आसपास धूप तो निकली, लेकिन देर रात पड़े कोहरे और एयरपोर्ट के रनवे पर दृश्यता ठीक न होने की वजह से दो विमान निरस्त रहे। गोरखपुर उड़ान के साथ शनिवार को लखनऊ उड़ान निरस्त रही।
इधर कोहरे के कारण सुबह वाली तमाम ट्रेनें शाम के समय जंक्शन पहुंचीं। नैनी के नागेश प्रकाश ने बताया कि आज उनके भाई को नई दिल्ली से प्रयागराज आना था। सुबह मालूम पड़ा कि ट्रेन दस बजे के आसपास पहुंच जाएगी। जंक्शन पहुंचने के बाद लेट होने का अंतराल लगातार बढ़ता रहा। बाद में ट्रेन शाम चार बजे के आसपास जंक्शन पहुंची। इसी ट्रेन से आए मेजा के प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि ट्रेन अलीगढ़ रात 1.40 बजे पहुंची, लेकिन वहां से कानपुर पहुंचने में प्रयागराज को 12 घंटे लग गए।
उधर, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, रीवा एक्सप्रेस, शिवगंगा एक्सप्रेस आदि ट्रेनें भी घंटों विलंब से पहुंचीं। तमाम यात्री जो इन ट्रेनों से प्रयागराज आ रहे थे, उन्हें सुबह का ब्रेक फास्ट एवं लंच ट्रेन में ही करना पड़ा। वंदे भारत एक्सप्रेस भी कोहरे से हार गई, जो दोपहर तीन बजे के बाद यहां पहुंची। वापसी में भी शाम 4.30 बजे की जगह वंदे भारत शाम सात बजे के बाद यहां पहुंच सकी। शाम को संगम एक्सप्रेस भी 3.30 घंटे की देरी से रवाना हुई।