Right Banner

डाला नगर पंचायत के कर्मचारियों पर अभद्रता का आरोप,


कोल बस्ती वासियों जताया विरोध
 
अनिल कुमार अग्रहरि

डाला सोनभद्र- स्थानीय नगर पंचायत क्षेत्र के कोल बस्ती के ग्रामीणों ने नगर पंचायत डाला बाजार पर मौजूद कर्मचारियों की अभद्रता पर नाराजगी जताया। ग्रामीणों का कथित आरोप है कि नगर पंचायत द्वारा डाला मस्जिद के पास करवाये जा रहे निर्माण कार्य के दौरान एकत्रित मिट्टी को पानी के पाइप पर डाल दिया जिससे कि पाइप कहीं से क्षतिग्रस्त हो गया।
 बताते चलें कि कोल बस्ती डाला मस्जिद के ठीक सामने दूसरी पटरी पर है तथा ग्रामीण, बच्चे, महिला और बुजुर्ग पीने के पानी के लिए सड़क को पार कर रहे थे जिससे कोई अप्रिय घटना ना घटे यह सोच कर कुछ ग्रामीणों ने आज रविवार के दिन नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर मौजूद कर्मीयों से नगर पंचायत के द्वारा करवाये जा रहे निर्माण कार्य के दौरान हुई क्षतिग्रस्त पानी की पाइप लाइन को सही करने का आग्रह किया
जिससे वाराणसी - शक्तिनगर राज्य मार्ग जो की किलर रोड के नाम से जाना जाता है उस पर कोई अप्रिय घटना ना हो जाए। चूंकि सप्लाई वाले पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से लगभग डेढ़ सौ लोग पीने के पानी को लेकर प्रभावित हो जायेंगे।पाइप का जल्द से जल्द मरम्मत करवा दीजिए । ग्रामीणों का आरोप है कि नगर पंचायत पर मौजूद कर्मी के द्वारा ग्रामीणों के साथ बदसुलूकी की और अभद्र व्यवहार करते हुए कहा की तुमको जो करना है कर लो जहां जाना है जाओ। भीड़ देखकर जब मीडिया बंधु ने ग्रामीणों से संवाद किया इसकी सुचना मिलते ही नगर पंचायत के कुछ कर्मचारियों द्वारा पाइप को ठीक करवा दिया गया।
इस सम्बंध में लिपिक रिषी कुमार यादव से पूछा गया तो बताया कि यह मामला हमारे संज्ञान में नहीं आया है मैं जांच कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करवाते हैं

इस मौके पर रामराज कोल, रामनरेश कोल, लाला,लल्लू,हीरावती देवी, प्रभावती देवी, बहादुर, राजा राम ,रूपा देवी, सरफुद्दीन अंसारी ,अनिल दीपू आदि लोग मौजूद रहे।